Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा की सभी 182 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को चुनाव कराए जाएंगे. दूसरे चरण के मतदान में विधानसभा की 14 जिलों की 93 सीटों पर मतदान होना है. उन सभी 14 जिलों में से एक है वड़ोदरा जिला. यह अहमदाबाद के बाद दूसरा सबसे बड़ा शहर है. यह वड़ोदरा जिले के प्रशासनिक मुख्यालय के रूप में कार्य करता है. वड़ोदरा शहर लक्ष्मी विलास पैलेस जैसे स्थलों के लिए प्रमुख है. वड़ोदरा सीट पर 2017 में बीजेपी ने जीत हासिल की थी. बीजेपी के मनीषा वकील ने कांग्रेस के अनिल परमार को 52 हजार 383 मतों के अंतर से हराया था.
वड़ोदरा सिटी विधानसभा क्षेत्र वड़ोदरा लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है. 2019 के लोकसभा के चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार रंजनबेन भट्ट ने कांग्रेस के प्रशांत पटेल को 5 लाख 89 हजार 177 वोटों के मार्जिन से हराकर जीत हासिल की थी. हालांकि इस बार तो गुजरात में त्रिकोणीय मुकाबला होना है क्योंकि आप ने गुजरात चुनाव में शामिल होकर चुनाव को त्रिकोणीय लड़ाई में बदल दिया है.
वड़ोदरा सीट पर तीनों पार्टी के कौन हैं उम्मीदवार
2022 के गुजरात चुनावों में बीजेपी ने वर्तमान विधायक मनीषाबेन राजीवभाई वकील को ही टिकट दिया है तो वहीं कांग्रेस के गुणवंतराय परमार को वड़ोदरा सीट से टिकट मिला है. इसके अलावा गुजरात के चुनावों में पहली बार आई आप पार्टी ने चंद्रिकाबेन सोलंकी को चुनावी मैदान में उतारा है.
वड़ोदरा सीट के सियासी समीकरण की बात करें तो इस सीट पर ओबीसी, दलित, पाटीदार वोटर्स की अच्छी पकड़ है. यह सीट सभी पार्टियों के लिए अनूसूचित जाती का वोट बैंक है इसलिए सभी पार्टियां इस सीट पर दलित समुदाय के प्रत्याशियों को ही चुनाव में उतारती है.
गुजरात में आप के पहली बार आने से यह देखना रोचक रहेगा कि वड़ोदरा सीट पर वर्षों से सत्ता में कायम बीजेपी को आप से नुकसान हो सकता है या नहीं या अब भी वड़ोदरा में बीजेपी मैजिक बरकरार रहेगा.
यह भी पढ़े: Delhi MCD Polls 2022: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक दिन के लिए मांगी CBI-ED, करेंगे यह काम