Gujarat Election 2022: मतदाताओं की समस्या का हुआ समाधान, अब ऐसे ढूंढ सकेंगे अपना मतदान केंद्र, बस फॉलो करें ये स्टेप्स
गुजरात में आज सुबह 8 बजे से पहले चरण की 89 सीटों पर मतदान होना है. मतदान केंद्र जानने के लिए मतदाता अपने फोन से यह जरूरी स्टेप्स को फॉलो कर अपना पोलिंग स्टेशन जान सकेंगे.
![Gujarat Election 2022: मतदाताओं की समस्या का हुआ समाधान, अब ऐसे ढूंढ सकेंगे अपना मतदान केंद्र, बस फॉलो करें ये स्टेप्स Gujarat Election 2022 Voting How To Check Your Nearest Voter Polling Station Online here are the steps Gujarat Election 2022: मतदाताओं की समस्या का हुआ समाधान, अब ऐसे ढूंढ सकेंगे अपना मतदान केंद्र, बस फॉलो करें ये स्टेप्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/01/3db2cd60da58cca78b25f9008e37935d1669858431425398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा के पहले चरण का मतदान आज दक्षिणी गुजरात और सौराष्ट्र के विभिन्न क्षेत्रों की 89 सीटों पर कराया जाएगा. वोटिंग के दिन कुछ मतदाता पोलिंग बूथ तक नहीं पहुंच पाते हैं. अक्सर उन्हें पोलिंग बूथ की जानकारी नही मिल पाती या पोलिंग स्टेशन ढूंढने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. आप ऐसी समस्याओं का सामना न करें इसके लिए आज हम आपको पोलिंग स्टेशन ढूंढने का तरीका बता रहे हैं. आप अपने फोन से ही अपने पोलिंग स्टेशन का पता लगा सकते हैं. यह जानने के लिए बस आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा...
इस तरह जानें अपना मतदान केंद्र:
1-मतदान केंद्र जानने के लिए सबसे पहले यूजर्स को 'www.nvsp.in' की वेबसाइट पर जाना होगा.
2- अपने स्थान (Location) जानने के लिए 'Know Your' पर क्लिक करें.
3. 'Know Your' पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपसे ईपीआईसी '( Epic)'नंबर यानी आपकी आईडी पर उल्लिखत मतदाता पहचान संख्या के बारे में पूछा जाएगा.
4. ईपीआईसी नंबर भरने के बाद सर्च बार पर क्लिक करें.
5. यूजर्स के सामने फिर एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपके सामने अपने बूथ का नाम और बूथ स्तर के अधिकारी( बीएलओ) का नाम और नंबर दिखाई देगा.
यदि किसी कारणवश आपके पास अपना पहचान पत्र नहीं है और आप अपना पोलिंग स्टेशन जानना चाहते हैं तो यह जानने के लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
1- मतदान केंद्र जानने के लिए 'www.sec.gujarat.gov.in' की वेबसाइट पर जाएं.
2- मतदाता सूची में अपना नाम और पोलिंग स्टेशन भर कर यह वोटर लिस्ट में सर्च करें.
3- यूजर्स को 'Search Type Option'पर क्लिक करनें के बाद अपना जिला/ तालुका पंचायत को चुनें
4- drop-down menu से जिला और तालुका पर क्लिक करें.
5- यदि आपके पास अपना वोटर आई डी कार्ड नहीं है तो नाम विकल्प पर क्लिक करें, यदि आपके पास वोटर आई डी कार्ड है तो ईपीआईसी (Epic) को चुनना होगा.
6-अपना उपनाम ( Surname) और अपना नाम, अन्य जानकारियों को भरें.
7. उपरोक्त बताई गई सभी डिटेल्स भरने के बाद आपके सामने एक कैपचा (CAPTCHA) कोड आएगा, उसे भरने का बाद सर्च बार पर क्लिक करें.
यह भी पढ़े : Gujarat Election 2022: पहले चरण में 2.39 करोड़ वोटर करेंगे मतदान, जानिए पहले फेज की पूरी जानकारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)