Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात के विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां काफी तेज हो गई हैं. abp न्यूज़ की टीम ने गुजरात के सबसे बड़े औद्योगिक केंद्र अहमदाबाद जिले का दौरा किया. वहां जाकर वहां लोगों के मुद्दे को भी जानने की कोशिश की. इस क्षेत्र के लोगों का सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है. साणंग विधानसभा क्षेत्र के लोगों से बात करते हुए abp न्यूज़ को एक चौंकाने वाली बात पता चली. यहां के लोगों ने आरोप लगाया कि यहां के लोगों को कम रोजगार मिलता है, जबकि बिहार और यूपी से आए लोगों को ज्यादा नौकरियां मिलती हैं.
इस विधानसभा क्षेत्र में परिसीमन के बाद पहला चुनाव साल 2012 में हुआ था. इस चुनाव में बीजेपी को भारी बहुमत यहां की जनता ने दिया था. अहमदाबाद के 21 सीटों में 15 सीटों पर बीजेपी की पकड़ काफी मजबूत है. टाटा ने भी अपना प्लांट इस इलाके में शुरू किया था.
बेरोजगारी है इस क्षेत्र का सबसे अहम मुद्दा
रोजगार के मुद्दे पर जवाब देते हुए हुए बीजेपी नेता ने कहा कि यहां के लोग मजदूरी का काम नहीं करना चाहते हैं ,उन्हें दफ्तर वाला काम ज्यादा पसंद है. इसलिए ऐसा काम बिहार और यूपी से आए लोग करते हैं .यहां के 85 फीसदी लोगों के पास रोजगार है. इस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने कहा कि गुजरात के गांवो की हालात बहुत खराब है. कोई रोजगार बीजेपी के शासन काल में नहीं दिया गया है.
कांग्रेस ने क्या कहा
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि बीजेपी केवल चुनाव में हिंदू मुस्लिम मुद्दे को उठाते रहती है. बीजेपी अपनी कमियों को खुबी बनाकर जनता के सामने रखती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी जनता को केवल बरगलाने का काम करती है. इस इलाके में करीब 85 फीसदी हिंदू वोटर हैं, इसके अलावा 12 फीसदी मुस्लिम वोटर भी हैं. कांग्रेस के नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार भ्रष्टाचारी है.
किसका रहा है दबदबा
इस इलाके में पाटीदार और क्षत्रिय वोटरों का दबदबा शुरू से रहा है. बीजेपी ने अपने उपर लगे सारे आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस अपने नेताओं को संभाल नहीं पाती है. कांग्रेस पार्टी ग्रुपों में बटी हुई है. इससे नाराज होकर कई दिग्गज नेता भी पार्टी छोड़ देते हैं. abp न्यूज़ की टीम को इस इलाके के लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में रोजगार की सबसे अहम मुद्दा है.
कब होंगे चुनाव
गुजरात विधानसभा चुनाव इस बार दो चरणों में होने वाला है. 89 सीटों के लिए पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर को होगा. बाकी 93 सीटों के लिए मतदान 5 दिसंबर को होगा. इस चुनाव के नतीजे तीन दिन बाद 8 दिसंबर को आएंगे. आम आदमी पार्टी के इस चुनाव में आ जाने से इस बार का मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है.