Gujarat Election 2022: ननद नयनाबा और ससुर ने किया विरोध में प्रचार, अब पारिवारिक लड़ाई पर रिवाबा ने दिया बयान
Gujarat Election 2022: रिवाबा जडेजा ने कहा, मेरे लिए चुनाव में कुछ मुश्किल नहीं है. यह पहली बार नहीं है कि जब एक ही परिवार में अलग-अलग विचारधारा के लोग आ आते हैं.
Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा 2022 में बीजेपी ने मशहूर भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को भी अपना उम्मीदवार बनाया है. पार्टी ने उन्हें जामनगर नॉर्थ से टिकट दिया है. रवींद्र जडेजा भी अपनी पत्नी का चुनाव प्रचार जोरों से कर रहे हैं, लेकिन मंगलवार को खबर आई की रिवाबा के ससुर और रवींद्र जडेजा के के पिता अनिरुद्ध सिंह जडेजा ने जनता से रिवाबा जडेजा को वोट नहीं देने की अपील की है. ससुर के इस बयान से रिवाबा काफी असजह दिखीं, लेकिन अब रिवाबा का बयान आया है.
लोगों का समर्थन बीजेपी के साथ- रिवाबा
बीजेपी उम्मीदवार रिवाबा जडेजा ने कहा, "मेरे लिए चुनाव में कुछ मुश्किल नहीं है. यह पहली बार नहीं है कि जब एक ही परिवार में अलग-अलग विचारधारा के लोग आ आते हैं. मेरा मानना है कि लोगों का समर्थन बीजेपी के साथ है. मेरे ससुर और ननद उस पार्टी (कांग्रेस) के सदस्य के रूप में प्रचार कर रहे हैं. यह कोई मुद्दा नहीं है."
Gujarat | Nothing is difficult for me. It isn't first time people in same family are coming from different ideologies. I believe people's support is with BJP. My father-in-law & sister-in-law are campaigning as members of that party. There aren't any issues: Rivaba Jadeja, BJP pic.twitter.com/8TacZFWx47
— ANI (@ANI) November 30, 2022
ननद भी रिवाबा के खिलाफ
बता दें कि इस बार के चुनाव में रिवाबा जडेजा और रविंद्र जडेजा की बहन नयनाबा जडेजा अलग-अलग पार्टियों में हैं. ननद-भाभी के बीच अक्सर नोकझोंक की खबरें भी सामने आती रही हैं. नैना जडेजा ने इस सीट पर रिवाबा के विरोध में चुनाव में प्रचार किया है. उन्होंने भी साल 2109 में कांग्रेस पार्टी में ज्वाइन किया था.
1 दिसंबर को पहले चरण के मतदान
गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए प्रचार अभियान थम चुका है, अब सभी पार्टियां जनता द्वारा मतदान करने का इंतजार कर रही हैं. राज्य में पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर को होना है, जिसमें 19 जिलों की 89 सीटों पर वोटिंग होगी. इसके लिए चुनाव आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. बता दें कि 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा के लिए दो चरणों में मतदान हो रहे हैं, जिसके तहत 1 दिसंबर को पहला और 5 दिसंबर को दूसरे चरण के मतदान किए जाएंगे. जबकि 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे.