Gujarat Election 2022: किस राजनीतिक दल ने पहले चरण में कितने विधायकों के काटे टिकट , जानिए यहां
गुजरात चुनावों की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. पहले चरण का मतदान कल है. ऐसे में आइए जान लेते हैं किन पार्टियों ने कितने विधायकों के टिकट काटे हैं.
Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों की तैयारियां पूरी हो चुकी है. कल 89 सीटों पर पहले चरण का मतदान है. हर चुनाव में कुछ पुराने उम्मीदवारों को टिकट मिलता है तो कुछ को टिकट न देकर पार्टी नए प्रत्याशी पर दांव लगाती है. इस चुनाव में कई पार्टियों ने पिछले चुनावों में उतारे हुए उम्मीदवारों के टिकट काट लिए हैं जिससे कई नेता नाराज हैं. कईयों ने पार्टी छोड़ दूसरी पार्टी का दामन थाम लिया. कुछ ऐसे भी प्रत्याशी थे जो पार्टियों से अलग हो कर बतौर निर्दलीय रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. आइए जानते हैं साल 2017 में पहले चरण में जीते विधायकों में से कौन- कौन से राजनितिक दलों ने अपने कितने विधायकों के टिकट काटे हैं.
बीजेपी के 59 में से 21 विधायकों के टिकट काटे
2022 के गुजरात चुनावों में बीजेपी ने सबसे अधिक नए चेहरो को मौका दिया है. बीजेपी के द्वारा जारी की गई लिस्ट के मुताबिक मौजूदा 59 नेताओं में से बीजेपी ने 21 विधायकों के टिकट काट लिए है. उनकी जगह नए चेहरों को मौका दिया है. नए चेहरों में क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा भी शामिल है जो पहले चुनाव में कभी नहीं लड़ी है.
कांग्रेस के 27 में से 2 विधायकों के टिकट काटे
कांग्रेस ने अपनी रणनीति अपनाते हुए बीजेपी से कम उम्मीदवारों के टिकट काटे हैं. कांग्रेस ने सबसे अधिक नए चेहरों को मौका न देकर चुनाव के लिए अपने पुराने ही खिलाड़ियों को मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने पहले चरण में पिछली बार जीते 27 विधायकों में से 2 ही विधायकों को टिकट नहीं दिया है. इस चुनाव में कांग्रेस के 25 पुराने नेता ही चुनाव लड़ेंगे.
बीटीपी के 2 में से 1 विधायक का टिकट कटा
गुजरात में आदिवासी समुदाय के लिए प्रमुख पार्टी भारतीय ट्राइबल पार्टी ने केवल 2 विधायकों में से 1 ही विधायक का टिकट काटा है.
एनसीपी के एकमात्र विधायक का टिकट कटा
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी( एनसीपी) के केवल एकमात्र ही विधायक का टिकट पार्टी ने इस बार काट दिया. इस बार के चुनाव में एनसीपी ने कंधाल जेडजा को टिकट नहीं दिया है. टिकट न मिलने के कारण कंधाल जडेजा ने पार्टी से इस्तीफा भी दे दिया था.