Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बीजेपी ने जिन प्रत्याशियों को टिकट दिया है उनमें सबसे अधिक चर्चा रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा की हो रही है. रिवाबा को भारतीय जनता पार्टी ने जाम नगर नॉर्थ से टिकट दिया है. रिवाबा अपने चुनावी अभियान में लग गई हैं, हालांकि अभी तक उनके साथ उनके पति और टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रविंद्र जडेजा नहीं दिखाई दिए हैं. ऐसा क्यों है इसको लेकर अब रिवाबा ने जवाब दिया है.


रिवाबा ने दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में कहा कि जल्द रविंद्र जडेजा उनके साथ चुनावी मैदान में प्रचार करते नजर आएंगे. उन्होंने कहा कि ये फैसला पार्टी लेती है. अगर पार्टी फैसला करती है तो वो कैंपेन जॉइन कर लेंगे. टीम इंडिया के अन्य क्रिकेटर प्रचार करेंगे कि नहीं इसको लेकर रिवाबा ने कहा कि मैं इस बारे में कुछ नहीं बता सकती.


जानिए रिवाबा जडेजा के बारे में


रिवाबा जडेजा ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और उन्होंने यूपीएससी परीक्षाओं की तैयारी भी की थी. एयरफोर्स के लिए उनका चयन भी हो गया था, लेकिन किन्हीं कारणों से वह ज्वाइन नहीं कर पाईं. रिवाबा (Rivaba Jadeja) सामाजिक गतिविधियों से भी जुड़ी रही हैं और सक्रिय रूप से बीजेपी (BJP) के लिए भी काम कर रही हैं.


हाल ही में रिवाबा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वह पहली बार विधायक पद के लिए चुनाव का हिस्सा बनने जा रही हैं, वो इससे काफी कुछ नया सीखेंगी. रिवाबा के चुनाव में आने पर जडेजा ने कहा कि वह हेल्पिंग नेचर की हैं और लोगों की परेशानियों को खत्म करना उनको अच्छा लगता है. जडेजा ने यह भी बताया कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पथ पर चलना चाहती हैं और लोगों के लिए काम करना चाहती हैं. इन्ही सब कारणों से वह राजनीति में आई हैं. 


बता दें कि, गुजरात में विधानसभा चुनाव 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को दो चरणों में होने हैं. 8 दिसंबर को नतीजे सामने आएंगे. गुजरात में बीजेपी पिछले 27 साल से सत्ता में है और राज्य को बीजेपी का गढ़ माना जाता है.