Jadeja Wife In Elections: गुजरात विधानसभा का चुनाव 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में कराया जाएगा. इस बार के चुनावी मुकाबले में भाजपा को विपक्षी दलों कांग्रेस और आप से कड़ी टक्कर मिल रही है. विधानसभा चुनावों में आप का जुड़ना चुनाव को और दिलचस्प बना रहा है. बीजेपी ने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है, जिसमें जामनगर ईस्ट से क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा चुनावी मैदान में उतर रहीं हैं. वह पहली बार प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ेंगी. हालांकि वह कई बार बीजेपी से जुड़े राजनीतिक कार्यक्रमों में देखीं गई है. तब ही से उनके चुनाव में उतरने की अटकलें लगाई जा रहीं थी.


 रिवाबा जडेजा इस वजह से उतरीं चुनावी मैदान में 


क्रिकेटर रवींद्र जडेजा ने पत्नी के राजनीति में उतरने की वजह से पर्दा उठा दिया है. जडेजा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वह पहली बार विधायक पद के लिए चुनाव का हिस्सा बनने जा रही हैं, वो इससे काफी कुछ नया सीखेंगी. रिवाबा के चुनाव में आने पर जडेजा ने कहा कि वह हेल्पिंग नेचर की हैं और लोगों की परेशानियों को खत्म करना उनको अच्छा लगता है. जडेजा ने यह भी बताया कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पथ पर चलना चाहती हैं और लोगों के लिए काम करना चाहती हैं. इन्ही सब कारणों से वह राजनीति में आई हैं.


पत्नी के लिए जडेजा ने किया चुनाव प्रचार


रवींद्र जडेजा ने ट्वीट कर लोगों से पत्नी के लिए समर्थन जुटाने की कोशिश की. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि गुजरात चुनाव 20-20 मैच की तरह है. मेरी पत्नी भाजपा के टिकट पर राजनीति में अपनी शुरुआत कर रही हैं. वह चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगी. मैं जामनगर के लोगों और सभी क्रिकेट प्रेमियों से अपील करता हूं कि वे सब साथ आएं. बता दें कि रिवाबा जडेजा क्षत्रिय सेना की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. रवींद्र जडेजा की बहन नयनाबा जडेजा कांग्रेस की नेता हैं और वह जामनगर में महिला कांग्रेस की अध्यक्ष हैं. कुछ राजनीतिक जानकार यह भी कयास लगा रहे हैं कि जामनगर में भाभी बनाम ननद मुकाबला देखने को मिल सकता है. 


जडेजा भी बीजेपी में हो सकते हैं शामिल


मीडिया से बातचीत में जब रवींद्र जडेजा सामने आए तो वह एकदम भगवाधारी रूप में नजर आए. वह अपनी पत्नी रिवाबा जडेजा के लिए जामनगर ईस्ट से चुनाव प्रचार कर रहे थे. प्रचार के दौरान वह भगवा रंग के कपड़ों में नजर आए. तब ही से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि रवींद्र जडेजा भी जल्द ही भाजपा में जुड़ सकते है. बता दें कि जडेजा एशिया कप के दौरान चोटिल हो गए थे, जिससे उनके घुटने में चोट आ गई थी. इस कारण वह टी-20 एशिया कप में शामिल नहीं हो पाए थे.


यह भी पढ़ें: Gujarat Election: सूरत में ओवैसी की सभा में 'मोदी-मोदी' के लगे नारे, दिखाए गए काले झंडे