Himachal Pradesh Election: हिमाचल प्रदेश में कल यानी 12 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को वोटिंग है. इस बीच इन दोनों चुनावी राज्यों में भारी मात्रा में कैश बरामद किया गया है. नकदी के साथ ही दोनों राज्यों में रिकॉर्ड स्तर पर शराब और मुफ्त उपहारों की जब्ती की गई है. इस जब्ती की चुनाव आयोग ने जानकारी दी.

  


गुजरात में अबतक 71.88 करोड़ बरामद
चुनाव आयोग ने शुक्रवार को बताया कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान अबतक 50.28 करोड़ रुपये की नकदी, शराब, कीमती धातु और ड्रग्स जब्त की है. वहीं, गुजरात में अबतक 71.88 करोड़ रुपये की नकदी, ड्रग्स, शराब और कीमती धातु जब्च की गई है. गुजरात में यह 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता लागू करने की पूरी अवधि में की गई बरामदगी के भी ज्यादा है.      


बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में 27.21 करोड़ रुपये कैश बरामद किया गया था. जबकि हिमाचल प्रदेश में 2017 के विधानसभा चुनाव में 9.03 करोड़ रुपये बरामद किए गए थे, वहीं इस बार हिमाचल से रिकॉर्ड 50.28 करोड़ नकदी मिली है. 


बरामदगी में पांच गुणा की बढ़ोत्तरी 
चुनाव आयोग ने कहा है कि 2017 के विधानसभा चुनावों की तुलना में हिमाचल प्रदेश में इस बार बरामदगी में पांच गुणा की बढ़ोत्तरी हुई है. चुनाव आयोग ने कहा कि वोटिंग के पहले मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में एक योजना के तहत जब्ती के मामले में अच्छे परिणाम हासिल हुए हैं.  


गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों पर नतीजे आठ दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. वहीं, हिमाचल प्रदेश में 68 विधानसभा सीटें हैं, जिसकी रिजल्ट भी 8 दिसंबर को आएगा. वर्तमान में दोनों राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. हिमाचल में कांग्रेस बीजेपी को कड़ी टक्कर देती हुई दिखाई दे रही है तो वहीं गुजरात में आम आदमी पार्टी की एंट्री से मुकाबता त्रिकोणीय हो गया है. साथ ही पोल्स में सामने आ रहा है कि आम आदमी पार्टी कांग्रेस के वोटरों में सेंधमारी कर सकती है. 


यह भी पढ़ें: Rajiv Gandhi Assassination: राजीव गांधी के हत्यारों को रिहा करने पर कांग्रेस बोली, 'पूरी तरह से अस्वीकार्य और गलत है'