Manish Sisodia demands to stop election process: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी प्रत्याशी कंचन जरीवाला को सूरत से चुनावी मैदान में उतारा था. लेकिन कंचन जरीवाला का अपहरण हो गया है. इस मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया केंद्रीय चुनाव आयोग के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे थे. केंद्रीय चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक आप कार्यकर्ताओं ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात करने के लिए 12:00 बजे के बाद का समय मांगा था. उसी मांग के साथ ही उन्होंने धरना देना शुरू कर दिया था.


चुनावी प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग


मनीष सिसोदिया ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात कर ली है. उन्होंने अपने प्रत्याशी के अपहरण के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत दर्ज कराई है. चुनाव आयोग को शिकायत देकर बाहर आए मनीष सिसोदिया ने मीडिया से बातचीत में कहा कि चुनाव आयोग से हमने मांग की है कि सूरत ईस्ट में चुनाव की प्रक्रिया पर रोक लगाई जाए. हमारे उम्मीदवार को पहले किडनैप किया गया और फिर बंदूक के बल पर नामांकन वापस कराया गया. इसलिए चुनाव आयोग को इस पर संज्ञान लेना चाहिए. सिसोदिया ने यह भी कहा कि मुझे उम्मीद है कि चुनाव आयोग इस पर जल्दी एक्शन लेगा.


'लोकतंत्र की लूट'


आप प्रत्याशी कंचन जरीवाला के अपहरण के लिए पार्टी ने बीजेपी पर आरोप लगाया है. सिसोदिया ने कंचन जरीवाला के अपहरण को लोकतंत्र की लूट करार दिया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आप कैंडिडेट का अपहरण हो गया है. गन पॉइंट पर उसका नामांकन वापस कराया गया. चुनाव आयोग के लिए इससे बड़ी इमरजेंसी क्या हो सकती है? इसलिए तुरंत एक्शन की प्रार्थना लेकर हम लोग केंद्रीय चुनाव आयोग के दरवाजे पर आए हैं.


क्या कहा अरविंद केजरीवाल ने


अरविंद केजरीवाल ने कंचन जरीवाला के अपहरण पर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि गुंडों और पुलिस के दम पर उम्मीदवारों को अगवा करके उनका नामांकन वापस करवाया जा रहा है. इस किस्म की सरेआम गुंडागर्दी भारत में कभी नहीं देखी गई. फिर चुनाव आयोग का क्या मतलब रह गया? फिर तो जनतंत्र खत्म है.


यह भी पढ़ें:Gujarat Election 2022: गुजरात में AAP उम्मीदवार कंचन जरीवाला का नामांकन कैसे हुआ वापस? सिसोदिया ने BJP का नाम लेकर बताई वजह