Rivaba Jadeja Jamnagar North Result 2022: गुजरात में बीजेपी को बहुमत मिल गया है. बीजेपी की दावेदार रिवाबा जडेजा उत्तर जामनगर में कांग्रेस के दावेदार को हरा दिया है. वहीं दूसरी ओर बीजेपी के अल्पेश ठाकोर दक्षिणी गांधीनगर से चुनाव जीत गए हैं. रिवाबा उत्तर जामनगर सीट से खड़ी हुई थी इसलिए  उत्तर जामनगर सीट को लेकर चर्चा थी. बता दें कि रिवाबा की ननद नयनाब उत्तर जामनगर सीट से कांग्रेस के दावेदार के लिए स्टार प्रचारक बनी थी इसलिए दोनों के बीच कड़ा मुकाबला रहा था. 


रिवाबा से जुड़ी बड़ी बातें 


रविंद्र जडेजा की पत्नी की ने तीन साल पहले ही बीजेपी ज्वॉइन किया था. इससे पहले वह करणी सेना से भी जुड़ी रही हैं.  इसके अलावा वह तमाम समाजिक संगठनों से जुड़ी हुई हैं. आइए जानते हैं उनके बारे में


रेस्टोरेंट की मालकिन भी हैं


रिवाबा जडेजा मूल रूप से राजकोट की रहने वाली हैं. इनके पिता शहर के जाने माने बिजनेसमैन हैं. रिवाबा राजकोट के आत्मिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस से मैकनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक किया है. वह पढ़ने में बहुत ही ज्यादा तेज रही हैं. 


कब की थी शादी 


रिवाबा जडेजा अपना ज्यादातर समय राजकोट और जामनगर में ही बिताती हैं. यहां वह अपने ‘जड्डूस फूड फील्ड’ नाम से रेस्टोरेंट को भी रन कराती हैं. रिवाबा ने साल 2019 में बीजेपी ज्वॉइन किया था.इससे पहले वह करणी सेना की महिला मोर्चा की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. रिवाबा ने साल 2016 में रविंद्र जडेजा के साथ शादी रचाई थी. उनकी लव स्टोरी बहुत हद तक अरेंज मैरिज का शक्ल लिए हुए है. दरअसल, जडेजा का परिवार चाहता था कि वह जल्द ही शादी कर लें. रविंद्र जडेजा की बहन ने रिवाबा से रविंद्र जडेजा को मिलवाया था.


रविंद्र जडेजा की बहन भी राजनीति में 


कम उम्र में ही रविंद्र जडेजा की मां का निधन हो गया था. उसके बाद उनकी बड़ी बहन ने ही रविंद्र जडेजा की जिम्मेदारी संभाली. रविंद्र जडेजा के पिता और बड़ी बहन दोनों राजनीति में सक्रिय हैं. बड़ी बहन नैना जामनगर से महिला कांग्रेस की अध्यक्ष हैं. गुजरात विधानसभा चुनाव इसी साल के दिसंबर महीने में होने वाले हैं. गुजरात के 182 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में चुनाव होने वाले हैं. पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर और दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को होगा. इस चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे.