Gujarat Results 2022: कांग्रेस के लगातार गिरते प्रदर्शन पर बोले सीनियर लीडर मुकुल वासनिक, जो कमी रह गई उस पर काम करेंगे
Gujarat Election Results: कांग्रेस के गिरते प्रदर्शन पर बोले सीनियर कांग्रेस नेता, ऐसे नहीं कि हमने हर जगह खराब किया- कुछ इलाकों में अच्छे वोट मिले.
![Gujarat Results 2022: कांग्रेस के लगातार गिरते प्रदर्शन पर बोले सीनियर लीडर मुकुल वासनिक, जो कमी रह गई उस पर काम करेंगे Gujarat Election Results 2022 congress leader Mukul Wasnik reaction on election result Gujarat Results 2022: कांग्रेस के लगातार गिरते प्रदर्शन पर बोले सीनियर लीडर मुकुल वासनिक, जो कमी रह गई उस पर काम करेंगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/11/b7ef92f8c5f0b82fb84b7f5c822559461657508509_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gujarat Election Result: गुजरात इलेक्शन-नतीजा उम्मीद से नीचे. MCD इलेक्शन- कांग्रेस साफ. कांग्रेस एक-एक कर राज्य हार रही है या यू कहें कि जो पुराना प्रदर्शन है, उसके आसपास भी नहीं पहुंच पा रही. गुजरात में कांग्रेस का बुरा हाल है. करीब 11 बजे तक हुई काउंटिंग के बाद, कांग्रेस गुजरात की 182 सीटों में से सिर्फ 19 पर आगे चल रही है. वहीं पहली बार चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी 8 पर और दोबारा सत्ता में लौटने का दावा कर चुकी बीजेपी 150 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी ने अपना प्रदर्शन पहले से बेहतर करते हुए इस बार रिकॉर्ड सीट जीतने का दावा पेश कर दिया है.
कांग्रेस के प्रदर्शन पर क्या बोले सीनयर लीडर्स
कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन पर पार्टी के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक ने से जब कांग्रेस के गिरते प्रदर्शन पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- 'नहीं, ऐसा नहीं कि कांग्रेस का प्रदर्शन बहुत गिर रहा है. पार्टी ने कई एरिया में अच्छा प्रदर्शन किया है, जबकि कई मैं अच्छा नहीं कर सकी. हमारी कोशिश रहेगी कि जहां अच्छा किया है वहां प्रदर्शन को और कैसे सुधारा जाए, और जहां हमें कम वोट मिले हैं,वहीं चीजों को और बेहतर कैसे किया जाए.'
MCD में रहा बेहद खराब प्रदर्शन
दिल्ली एमसीडी चुनाव में भी कांग्रेस का प्रदर्शन काफी खराब रहा है. दिल्ली की 250 एमसीडी सीट्स में से कांग्रेस सिर्फ 9 सीट जीत सकी, जबकि नई नवेली आम आदमी पार्टी ने 134 सीटों पर कब्जा जमाया.
Not right. Party witnessed good results in several areas, but not in others. It'll be our effort to see how situation can be improved where results are good & what can be done where it isn't as per expectation: Mukul Wasnik when asked that Cong is declining #GujaratElections pic.twitter.com/edtJQ6epGX
— ANI (@ANI) December 8, 2022
राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' का असर नहीं
इन चुनावों के बीच कांग्रेस की सीनियर नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं. कांग्रेस को उम्मीद थी कि भारत जोड़ो यात्रा का असर चुनावों पर दिखाई देगा. लेकिन ऐसा कुछ दिखाई नहीं दे रहा है. फिलहाल 11 बजे तक के रुझानों में कांग्रेस गुजरात और हिमाचल प्रदेश, दोनों ही राज्यों में पिछड़ती हुई दिख रही है. ऐसे में कांग्रेस के सीनियर नेता भले ही कुछ कहें, लेकिन पार्टी की रणनीति पर सवाल जरूर उठ सकते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)