Gujarat Election Results: पत्नी रिवाबा जीतीं चुनाव तो रवींद्र जडेजा ने सबसे पहले क्या कहा ? यहां जानिए
Jamnagar North Result 2022: उत्तर जामनगर से रिवाबा ने भारी वोटों के साथ जीत हासिल की है. उनकी जीत पर उनके पति रवींद्र जडेजा ने सबसे पहले उनको बधाई दी थी.
![Gujarat Election Results: पत्नी रिवाबा जीतीं चुनाव तो रवींद्र जडेजा ने सबसे पहले क्या कहा ? यहां जानिए Gujarat Election Results 2022 Ravindra Jadeja called Wife rivaba jadeja see first reaction Gujarat Election Results: पत्नी रिवाबा जीतीं चुनाव तो रवींद्र जडेजा ने सबसे पहले क्या कहा ? यहां जानिए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/09/675b9ee277621e4517705eb1cb97df9f1670578207958398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ravindra Jadeja Congratulate To His Wife: गुजरात विधानसभा के चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत के साथ दोबार से सरकार बना ली है. बीजेपी ने इस बार राज्य में कई नए चेहरों जैसे हार्दिक पटेल, क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा और अन्य कई नए चेहरों को मौका दिया था. जिसमें पहली बार उत्तर जामनगर सीट से चुनाव लड़ी रिवाबा ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को हराकर भारी वोटों के साथ जीत हासिल की है. उन्होंने आप के करशनभाई को 53 हजार से भी ज्यादा वोंटों से परास्त कर दिया है. रिवाबा को कुल 88 हजार 835 वोट मिले थे जबकि करशनभाई को 35 हजार 265 वोट हासिल हुए है.
क्या कहा रवींद्र जडेजा ने?
उत्तर जामनगर से बिना किसी अनुभव न होने के बाद भी रिवाबा ने अपना परचम लहरा दिया है. रिवाबा की जीत की खुशी उनके पति रवींद्र जडेजा को हैं. उन्होंने सबसे पहले रिवाबा को उनकी जीत पर बधाई दी है. रिवाबा को बधाई देने के साथ साथ रवींद्र ने उत्तर जामनगर की जनता का भी आभार व्यक्त किया है. रवींद्र जडेजा ने ट्वीट कर कहा कि- हेलो विधायक जी आप इसकी सच्ची हकदार हैं. जामनगर की जनता जीत गई है. मैं सभी लोगों का ह्रदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूं. आशापुरा से अनुरोध है कि जामनगर के कार्य बहुत अच्छे होंगे. जय माताजी.
Hello MLA you truly deserve it. જામનગર ની જનતા નો વિજય થયો છે. તમામ જનતા નો ખુબ ખુબ દીલથી આભાર માનુ છુ. જામનગર ના કામો ખુબ સારા થાય એવી માં આશાપુરા ને વિનંતી. જય માતાજી🙏🏻 #મારુજામનગર pic.twitter.com/2Omuup5CEW
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) December 9, 2022
पूरी ताकत के साथ किया रिवाबा के लिए प्रचार
रिवाबा के मुताबिक रवींद्र जडेजा उनके लिए बैकबोन की तरह है. रवींद्र जडेजा ने चुनाव के दौरान रिवाबा के लिए खूब जोरों शोरों से चुनाव प्रचार किया था. वह रिवाबा के लिए रोड शो में भी शामिल हुए थे. उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान सभी मतदाताओं को भरपूर भरोसा दिलाया था कि रिवाबा अपने क्षेत्र का विकास करने में कामयाब रहेंगी. रोड शो के दौरान रवींद्र ने अपने कई फैंस को ऑटोग्राफ भी दिए थे. चुनाव के दौरान रिवाबा पर उनकी ननद नयनाबा ने तरह तरह के आरोप लगाए थे फिर भी उनको जनता का भरपूर सहयोग मिला और वह अपनी जीत कायम करने में सफल रहीं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)