Ravindra Jadeja Congratulate To His Wife: गुजरात विधानसभा के चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत के साथ दोबार से सरकार बना ली है. बीजेपी ने इस बार राज्य में कई नए चेहरों जैसे हार्दिक पटेल, क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा और अन्य कई नए चेहरों को मौका दिया था. जिसमें पहली बार उत्तर जामनगर सीट से चुनाव लड़ी रिवाबा ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को हराकर भारी वोटों के साथ जीत हासिल की है. उन्होंने आप के करशनभाई को 53 हजार से भी ज्यादा वोंटों से परास्त कर दिया है. रिवाबा को कुल 88 हजार 835 वोट मिले थे जबकि करशनभाई को 35 हजार 265 वोट हासिल हुए है.  


क्या कहा रवींद्र जडेजा ने? 


उत्तर जामनगर से बिना किसी अनुभव न होने के बाद भी रिवाबा ने अपना परचम लहरा दिया है. रिवाबा की जीत की खुशी उनके पति रवींद्र जडेजा को हैं. उन्होंने सबसे पहले रिवाबा को उनकी जीत पर बधाई दी है.  रिवाबा को बधाई देने के साथ साथ रवींद्र ने उत्तर जामनगर की जनता का भी आभार व्यक्त किया है. रवींद्र जडेजा ने ट्वीट कर कहा कि- हेलो विधायक जी आप इसकी सच्ची हकदार हैं. जामनगर की जनता जीत गई है. मैं सभी लोगों का ह्रदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूं. आशापुरा से अनुरोध है कि जामनगर के कार्य बहुत अच्छे होंगे. जय माताजी. 






पूरी ताकत के साथ किया रिवाबा के लिए प्रचार


रिवाबा के मुताबिक रवींद्र जडेजा उनके लिए बैकबोन की तरह है. रवींद्र जडेजा ने चुनाव के दौरान रिवाबा के लिए खूब जोरों शोरों से चुनाव प्रचार किया था. वह रिवाबा के लिए रोड शो में भी शामिल हुए थे. उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान सभी मतदाताओं को भरपूर भरोसा दिलाया था कि रिवाबा अपने क्षेत्र का विकास करने में कामयाब रहेंगी. रोड शो के दौरान रवींद्र ने अपने  कई फैंस को ऑटोग्राफ भी दिए थे.  चुनाव के दौरान रिवाबा पर उनकी ननद नयनाबा ने तरह तरह के आरोप लगाए थे फिर भी उनको जनता का भरपूर सहयोग मिला और वह अपनी जीत कायम करने में सफल रहीं.


यह भी पढ़े: PM Modi Speech: पीएम मोदी ने गुजरात-हिमाचल और उपचुनाव रिजल्ट का किया जिक्र, बोले- '2002 के बाद से ही हमारे हर काम की धज्जियां उड़ाई गई'