Gujarat Election Results 2022: वोटों की गिनती दौरान VIP सीटों का क्या है हाल, जानिए चुनाव आयोग के आंकड़े
Gujarat Election Result 2022: गुजरात विधानसभा में एक बार फिर बीजेपी की सरकार वापस सत्ता में आते दिख रही है. कांग्रेस पार्टी का सबसे खराब प्रदर्शन रहा है.
Gujarat Election Results 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे आज (8 दिसंबर ) घोषित किये जा रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) यहां पर ऐतिहासिक बढ़त पाते हुए दिख रही है. वहीं आम आदमी पार्टी (AAP)को भी इस चुनाव में अच्छे वोट शेयर मिले हैं. कांग्रेस पार्टी की हालात इस चुनाव के नतीजे में काफी खराब दिख रही है. हम आपको गुजरात विधानसभा के चर्चित 5 विधानसभा सीटों पर किस पार्टी का कैसा हाल रहा वह बताने जा रहे है.
गुजरात में इस बार दो चरणों में मतदान हुआ था. पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर को और दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को हुआ था.
1. जामनगर नॉर्थ से भारतीय मशहूर क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा आगे चल रही हैं. उन्हें चुनाव आयोग के 11 बजे तक जारी आंकड़ें के मुताबिक 20618 वोट मिले हैं. वहीं कांग्रेस को केवल 7047 वोट ही मिले हैं. उनसे ज्यादा वोट आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी करशन भाई को मिले हैं.
2. वहीं बात अगर गुजरात के हाई प्रोफाइल वीरमगाम विधानसभा सीट की बात करें तो बीजेपी के बड़े पाटीदार नेता हार्दिक पटेल शुरूआती रुझानो में पिछड़ने के बाद वह अब इस सीट कांग्रेस प्रत्याशी से 2100 मतो से आगे चल रहे हैं.
3.अगर बात गुजरात के खंभालिया विधानसभा सीट की बात करें तो इस सीट से आम आदमी पार्टो के मुख्यमंत्री उम्मीदवार इसुदान गढवी 18,998 मतों से आगे चल रहे हैं. अभी भी इस सीट पर मतगणना चालू है.
4. बीजेपी के मौजूदा मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की विधानसभा सीट घाटलोडिया में भी कमल खिलने के आसार दिख रहे हैं. वह अपने विरोधी उम्मीदवार से 23,713 मतों से आगे चल रहे हैं.
5. गुजरात के एक और चर्चित विधानसभा सीट जामनगर उत्तर भी है. इस सीट से आम आदमी पार्टी के गुजरात अध्यक्ष गोपाल इटालिया चुनावी रण में हैं. वह इस सीट से करीब 18000 वोटों से पिछे चल रहे हैं. बीजेपी ने इस सीट पर वीनू मोरडिया को मैदान में उतारा है.
पीएम मोदी पहुंचेंगे पार्टी दफ्तर
गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 151 सीटों पर आगे चल रही है. यह आंकड़े चुनाव आयाग के हैं. वहीं, कांग्रेस की शर्मनाक हार होती हुई दिखाई दे रही है, पार्टी 18 सीटों पर आगे है. आम आदमी पार्टी ने गुजरात में कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है और 13 फीसदी वोट शेयर के साथ 7 सीटों पर आगे है. बता दें कि शाम 6 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी दफ्तर पहुंचेगे. गुरजात में बीजेपी अबतक 149 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं, कांग्रेस 20 और आम आदमी पार्टी 8 सीटों पर आगे चल रही है.