Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात में अगले महीने होने के 1 तारीख को पहले चरण का मतदान होने वाले हैं. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी  (BJP) ने अपने करीब 30 फीसदी मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए हैं. पार्टी द्वारा टिकट नहीं दिए जाने के बाद एक मौजूदा विधायक और चार पूर्व विधायकों समेत पार्टी के छह नेताओं ने निर्दलीय के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल किया है. इस बार का चुनाव आम आदमी पार्टी (AAP) के आ जाने से काफी दिलचस्प हो गया है.आमतौर पर गुजरात में लड़ाई 2 ही पार्टियों के बीच रहती थी. गुजरात में बीजेपी पिछले 27 सालों से सत्ता में है.

पहले चरण में 89 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए बृहस्पतिवार (17 नवंबर ) को नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन था. बीजेपी के पूर्व विधायक और पार्टी के आदिवासी चेहरे हर्षद वसावा ने नर्मदा जिले के नांदोद में निर्दलीय के तौर पर एक सप्ताह पहले नामांकन पत्र भरा था और उसे वापस नहीं लिया.

कौन कौन विधायकों ने भरा पर्चा
जूनागढ़ जिले में बीजेपी के पूर्व विधायक अरविंद लडानी ने भी अपना नामांकन वापस नहीं लिया है. बृहस्पतिवार को बीजेपी के एक मौजूदा विधायक और दो पूर्व विधायकों ने भी दूसरी चरण के तहत पांच दिसंबर को होने वाले चुनाव के लिए निर्दलीयों के तौर पर नामांकन भरा है. बीजेपी ने वाघोडिया से छह बार के विधायक मधु श्रीवास्तव को इस बार टिकट नहीं दिया जिसके बाद उन्होंने निर्दलीय के तौर पर नामांकन भरा. बीजेपी ने इस सीट से अश्विन पटेल को उम्मीदवार बनाया है.

बीजेपी ने तोड़ा नियम
बीजेपी ने इस बार के विधानसभा चुनाव में अपने ही बनाए एक नियम को तोड़कर 76 साल के मौजूदा विधायक योगेश पटेल को चुनावी रण में उतारा है. भारतीय जनता पार्टी ने इस बार कांग्रेस से आए विधायकों पर भी ज्यादा भरोसा जताया है. महिला वोटरों का वोट लेने के लिए बीजेपी ने 14 महिला उम्मीदवार चुनावी रण में उतारे हैं. इस चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे.


Shraddha Murder Case: 'आफताब ने फ्लैट किराये पर लेते समय श्रद्धा को बताया था पत्नी', पुलिस ने किया दावा