Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात में ऐसे कई विधानसभा सीटे हैं, जहां बीजेपी की पकड़ काफी मजबूत है. आज हम ऐसी ही एक सीट के बारे में बात करने जा रहे हैं , जहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) का कब्जा साल 1995 से ही है. गुजरात के नवसारी जिले के गणदेवी विधानसभा सीट पर बीजेपी की पकड़ बहुत ही मजबूत है. यह सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. इस विधानसभा सीट पर बीजेपी ने नरेश भाई पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस (Congress) ने अशोक पटेल को चुनावी रण में उतारा है. आम आदमी पार्टी (AAP) की ओर से पंकज भाई पटेल चुनाव लड़ रहे हैं.
लगातार 6 बार से जीत रही है बीजेपी
इस विधानसभा सीट पर बीजेपी ने साल 2017 के विधानसभा चुनाव में लगातार 6वीं बार जीत दर्ज की थी. बीजेपी के कैंडिडेट नरेश भाई पटेल ने कांग्रेस के मगन भाई हलपति को करीब 58 हजार वोटों से हराया था. उस विधानसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार को करीब 1 लाख 25 हजार वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार को मात्र 66 हजार वोटों पर संतोष करना पड़ा था.
कब से जीत रही है बीजेपी
साल 1995 के बाद से ही इस सीट बीजेपी ने अपनी पकड़ मजबूत रखी हुई है. बीजेपी के दिग्गज नेता करसन भाई पटेल ने यहां से 1995, 1998 और 2002 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज किए थे. साल 2007 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने इस सीट से लक्ष्मण भाई को अपना उम्मीदवार बनाया था. उन्हें भी उस चुनाव में जीत मिली थी. साल 2012 के चुनाव में बीजेपी ने मंगू भाई पटेल को उम्मीदवार बनाया और उन्हें जीत भी मिली थी.
आदिवासियों की जनसंख्या सबसे ज्यादा
नवसारी जिले का यह विधानसभा सीट पर आदिवासियों वोटरों की संख्या सबसे ज्यादा है. इस इलाके में करीब 41 फीसदी आदिवासी वोटर हैं. गणदेवी विधानसभा सीट पर पहले चरण में मतदान होगा. नवसारी जिले के अंदर कुल 4 विधानसभा सीटें आती हैं. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने इस जिले के 4 सीटों में 3 सीटों पर जीत हासिल किया था.
कब होंगे मतदान
इस बार गुजरात में 182 विधानसभा सीटों पर मतदान दो चरणों में होगा. 89 विधानसभा सीटों पर मतदान पहले चरण में 1 दिसंबर को होगा. बाकी 93 सीटों के लिए 5 दिसंबर को मतदान होगा. इस चुनाव के नतीजे तीन दिन बाद 8 दिसंबर को आएंगे. बीजेपी ने इस बार करीब 30 फीसदी मौजूदा विधायकों के टिकट भी काटे हैं.
Gujarat Elections 2022: गुजरात के नवसारी जिले में बीजेपी की पकड़ रही है मजबूत, जानिए इस विधानसभा सीट का समीकरण
ABP Live
Updated at:
24 Nov 2022 10:11 AM (IST)
Gujarat Elections News : गुजरात के नवसारी जिले में बीजेपी की पकड़ काफी मजबूत है. बीजेपी ने साल 2017 के विधानसभा चुनाव में इस जिले के 4 में से 3 सीटों पर जीत दर्ज किया था.
गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 (फाइल फोटो)
NEXT
PREV
Published at:
24 Nov 2022 10:10 AM (IST)
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -