Gujarat Elections 2022: गुजरात में पहले चरण के विधानसभा चुनाव 1 दिसंबर को होने वाले हैं. गुजरात में कुल 182  सीटें हैं और बहुमत का आंकड़ा 92 है. पहले चरण के लिए नामांकन भरे जा चुके हैं. बीजेपी और कांग्रेस ने पहले चरण में 15 महिला प्रत्याशिओं  को भी रण-भूमि में उतारा है. बीजेपी की 9 और कांग्रेस की 6 उम्मीदवार इसमें शामिल है. जामनगर उत्तर से बीजेपी की उम्मीदवार रीवाबा जडेजा हैं जो की मशहूर क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी हैं. वह इंजीनियर है. उनकी 62 लाख की संपत्ति और 6 लाख से अधिक वार्षिक आय है, लेकिन उनके पास एक भी वाहन नहीं है. महिला उम्मीदवारों में तीन उम्मीदवार 10वीं पास, दो डॉक्टर और एक एलएलबी है. महुआ से कांग्रेस की उम्मीदवार हेमांगिनी वसावा पहले चरण के मतदान में सबसे अमीर महिला प्रत्याशी हैं. इनके पास 21 करोड़ की संपत्ति है. 


आइये थोड़ा विस्तार से जानते हैं कि किस प्रत्याशी के पास कितनी संपत्ति :


गीताबा जडेजा: गीताबा जडेजा बीजेपी के बड़े चेहरे के रूप में देखी जाती हैं. साल 2017  से ही उनका कब्ज़ा गोंडल सीट पर है. इस साल भी वह यहीं से चुनाव लड़ने वाली हैं. उनके पास कुल संपत्ति 3.61 करोड़ की है. गीताबा 10वीं पास हैं. सालाना आय 11.58 लाख है. पेशे से खेती करती हैं. नकद उनके पास 1 लाख है वहीं सोना- चांदी 10.5 लाख का है. 


ढेलिबेन मालदेभाई ओडेदरा: ढेलिबेन बीजेपी की कुतियाना सीट से उम्मीदवार है. ढेलिबेन 3.27 लाख की मालकिन हैं. वहीं खेती से 26 लाख की आय कमाती हैं. ढेलिबेन 10वीं पास हैं. कुल नकद मात्र 5 लाख रुपये है उनके पास वही 500 ग्राम सोना है. 


संगीता पटिल: संगीता लिंबायत पिछले 2 बार से इस विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुकी है. बीजेपी ने इस बार फिर से उनको अपना उम्मीदवार बनाया है. वह पेशे से समाजसेवी हैं और उन्होंने ग्रेजुएशन किया हुआ है. उनके पास 1 लाख नकद, 4.36 लाख का सोना- चांदी है. संगीता का वार्षिक आय 13.42 लाख है और कुल संपत्ति 99.67 लाख है. 


मालती माहेश्वरी: मालती गांधीधाम निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी की उम्मीदवार हैं. वह 14वीं विधानसभा की सबसे कम उम्र की विधायक हैं. वह एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं. मालती ने ग्रेजुएशन तक की शिक्षा हासिल की हुई है. कुल संपत्ति 45.73 लाख की है, जिसमें वार्षिक आय 11.08 लाख की है. उनके पास करीब 8 लाख का सोना- चांदी है. वही नकद 1 लाख 80  हज़ार के आस-पास है. 


भानुबेन बाबरिया:  भानुबेन राजकोट ग्रामीण विधानसभा सीट की बीजेपी की उम्मीदवार हैं. उन्होंने ग्रेजुएशन तक की शिक्षा हासिल की हुई है. उनके पास एक भी वाहन नहीं है जबकि नकद उनके पास केवल 27 हज़ार है. भानुबेन के पास 25 लाख का सोना- चांदी है, सालाना आय 4.90 लाख है और कुल संपत्ति 40.90 लाख की है. 


रिवाबा जडेजा: बीजेपी ने इस बार इनको जामनगर उत्तर से चुनाव के मंच पर उतारा है. रीवाबा ने राजकोट से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की हुई  है. रिवाबा के पास 57.60 लाख के गहने हैं. वहीं नकद 4.70 लाख है. रीवाबा की कुल संपत्ति 62.35 लाख है. वार्षिक आय 6.20 लाख है. रीवाबा के पास एक भी वाहन नहीं है. 


दर्शना देशमुख : दर्शना पेशे से डॉक्टर और बीजेपी की नेता हैं. वह नांदोद सीट से चुनाव लड़ने वाली हैं. उनके पास 50 हज़ार का नकद, 10.30 लाख के गहने हैं. दर्शना 3.67 करोड़ की मालकिन हैं. वहीं उनकी वार्षिक आय 8.52 लाख हैं. 


भारती पटेल : भारती करंज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की प्रत्याशी हैं. भारती ने ग्रेजुएशन तक ही शिक्षा प्राप्त की हुई हैं. उनकी आय 4.94 लाख हैं. भारती ट्यूशन टीचर हैं. उनके ऊपर 2 कानूनी केस भी चल रहे हैं. उनके पास 3.85 लाख नकद हैं, 17.50 लाख का सोना- चाँदी और उनकी कुल संपत्ति 21.48 लाख हैं. 


डॉ दर्शिता शाह: डॉ दर्शिता पैथोलॉजिस्ट है. वह बीजेपी की राजकोट प. से चुनाव के मैदान पर उतर रही हैं. उनके पास 5.43 करोड़ की कुल संपत्ति हैं. डॉ दर्शिता के पास 27 हज़ार नकद है, 20 लाख का सोना- चाँदी है. उनकी वार्षिक आय 43.99 लाख है.