Gujarat Elections 2022: समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे लेडी डॉन के बेटे कांधल जडेजा, कहा- 'चुनाव जीतने के लिए केवल नाम ही काफी'
Gujarat Elections News : इस बार समाजवादी पार्टी के टिकट पर लेडी डॉन के बेटे कांधल जडेजा चुनाव लड़ेंगे. उनका कहना है कि अभी क्षेत्र में बहुत सारा काम करना बाकी है.
Gujarat Assembly Elections 2022: लेडी माफिया डॉन संतोकबेन सरमनभाई जडेजा के बेटे कांधल जडेजा ने दावा किया है कि गुजरात विधानसभा चुनाव जीतने के लिए उनका नाम ही काफी है. कांधल जडेजा पोरबंदर जिले की कुटियाना सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार हैं. हाल ही में उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) से टिकट नहीं मिलने पर पार्टी छोड़ दी.
इनके ऊपर "गॉडमदर" फिल्म बनी है
शबाना आजमी की साल 1999 में आई फिल्म "गॉडमदर" संतोकबेन सरमनभाई जडेजा के जीवन पर आधारित थी. 'लेडी डॉन' 1990 से 1995 तक पोरबंदर की कुटियाना सीट से विधायक रह चुकी थीं. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, उनके खिलाफ अपने पति सरमन मुंजा जडेजा के 14 हत्यारों की हत्या के अलावा, 500 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे.
क्या बोले कांधल जडेजा
उनके बेटे कांधल जडेजा अपनी मां की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांधल जडेजा को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि वह एक राजनीतिक दल के टिकट पर लड़ रहे हैं या एक निर्दलीय के रूप में क्योंकि उनके अनुसार वह जीतेंगे क्योंकि लोग उनके काम को वोट देते हैं. जडेजा पहली बार 2012 में एनसीपी उम्मीदवार के रूप में कुटियाना विधानसभा सीट से जीते थे, जब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का कांग्रेस के साथ चुनावी गठबंधन था.
80-90 दशक में डर से मतदान करते थे लोग
उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि को देखते हुए, जडेजा से जब यह पूछा गया कि लोग उन्हें डर से या प्यार से वोट देते हैं. इसपर जडेजा ने कहा कि "अगर आपने मुझसे 80-90 के दशक में यह पूछा होता, तो मैं कहता - डर से , तब बैलेट पेपर पर मतदान होता था". अब तो ईवीएम है. उन्होंने कहा कि मेरे काम के कारण लोग मुझे वोट देते हैं. यहां हर कोई मुझे जानता है क्योंकि मैंने अपना पूरा जीवन यहां बिताया है और यहां मेरा एक बड़ा परिवार है. यह मेरी मां का गांव है.
कब होंगे मतदान
गुजरात में इस बार 182 सीटों के लिए दो चरणों में मतदान होने वाले हैं. 89 सीटों पर मतदान 1 दिसंबर को पहले चरण में होगा. बाकी 93 सीटों के लिए दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को होना है. इस चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे.