Gujarat Elections 2022: 'अगर पाकिस्तान 2 बम ब्लास्ट भारत में करता है तो उसके यहां 20 धमाके होंगे', गुजरात में बोले हिमंत बिस्वा सरमा
Gujarat Elections News : गुजरात विधानसभा चुनाव में पाकिस्तान की एंट्री हो गई है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने चुनाव प्रचार के दौरान एक बयान दिया है जो चर्चा में है.

Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात चुनाव के पहले चरण का मतदान होने में मात्र 7 दिनों का समय रह गया है. सभी पार्टियों ने पूरी ताकत इस चुनाव में झोंक दी हैं. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी गुजरात चुनाव में प्रचार करने के लिए मंगलवार (22 नवंबर ) को अहमदाबाद के नरोदा और दरियापुर विधानसभा पहुंचे थे. वहां उन्होंने कहा कि " जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, उस समय से पाकिस्तान जानता है कि अगर वह 2 बम भारत में ब्लास्ट करता है तो उसके यहां पाकिस्तान में 20 बम ब्लास्ट होंगे"
एक खास वर्ग पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने दिल्ली में हुए श्रध्दा मर्डर केस का हवाला देते हुए कहा कि देश में लव जिहाद के विरोध से सामान कानून पूरे देश में लागू करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि आज भारत में एक वर्ग है., उस वर्ग के व्यक्ति को स्वाधीनता है, कि एक से शादी करो, कुछ दिन बाद दूसरे से शादी करो, थोड़े दिन बाद तीसरे से शादी करो, अगर आप तलाक देते रहे तो चौथा, पांचवा, जितना मर्जी उतना शादी कर सकते हैं''
यूनिफॉर्म सिविल कोड पर भी बोले सीएम हिमंत बिस्वा सरमा
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि क्या यह हमारे देश में हो सकता है ? उन्होंने कहा कि इस देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड की जरूरत है. उन्होंने यह भी कहा कि यह काम केवल बीजेपी ही कर सकती है.सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही महिला सशक्तिकरण का काम कर सकते हैं,इसलिए हम लोगों को मोदी को ताकत देना है.
पीएम मोदी की तारीफ
उन्होंने कहा, “मोदी को सत्ता संभाले हुए 7-8 साल हो गए हैं. आज अगर आप तवांग जाते हैं, तो वहां एक हाईवे है और रेलवे का काम चल रहा है और एक हवाई जहाज हैंगर भी बनाया गया है. आज अगर चीन ल्हासा से तवांग दो घंटे में आ जाता है तो भारतीय सेना तेजपुर से एक घंटे में पहुंच सकती है. पहले इसमें 14 दिन लगते थे. आज हमारे देश की सीमाएं सुरक्षित हैं. लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, असम और अरुणाचल प्रदेश में सुरक्षित है.
क्या रहे हैं आंकड़े
2017 के विधानसभा चुनाव में मोडासा सीट को कांग्रेस ने लगभग 1,600 मतों के मामूली अंतर से जीता था, जबकि दरियापुर को कांग्रेस ने 6,000 से अधिक मतों के अंतर से जीता था. बीजेपी ने अपने गढ़ नरोदा सीट को 60,000 से अधिक वोटों के अंतर से जीता था. गुजरात विधानसभा चुनाव इस बार दो चरणों में होगा. पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर को और दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को होगा. इस चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

