Gujarat Elections 2022: गुजरात चुनाव में हुई रोबोट की एंट्री, बीजेपी ने अपनाया अनोखा प्रचार कैंपेन
Gujarat Elections News: गुजरात विधानसभा चुनाव में इस बार रोबोट की भी एंट्री हो गई है. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी के आ जाने से इस बार मामला त्रिकोणीय हो गया है.
Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात में चुनावी बिगुल बज चुका है. पहले चरण का मतदान होने में मात्र 13 दिनों का समय का रह गया है. सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत इस चुनाव में झोंक दी हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस चुनाव में लोगों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए अनूठा प्रयोग किया हैं. इस बार गुजरात चुनाव में बीजेपी का प्रचार एक रोबोट के जरिए हो रहा है.
बीजेपी ने एक ऐसे रोबोट को चुनाव प्रचार में उतारा है, जिसमें बीजेपी पार्टी की गाने पहले से ही डाले हुए हैं. इसके अलावा यह रोबोट लोगों को बीजेपी का पैम्फलेट बांट रहा है. पार्टी का कहना है कि इस रोबोट को वह लोग डोर टू डोर कैंपेन के लिए भी इस्तेमाल करने वाले हैं.
कैसे काम करता है रोबोट
इस रोबोट को बनाने वाले हर्षित पटेल का कहना है कि इस रोबोट में स्पीकर भी लगे हुए हैं. इस रोबोट की सहायता से विधानसभा चुनाव के कामों में काफी मदद मिलेगी. इस रोबोट में पहले से ही पार्टी के पहले से रिकॉर्ड किए हुए स्लोगन भी डाले गए हैं, जो कुछ समय के अंतराल पर बजते रहता है. बीजेपी के इस अनोखे प्रचार प्रसार के तरीके ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है.
This robot distributes pamphlets to the public. We also use it for door-to-door campaigns, and Legislation Assembly's work, we have also attached speakers along with pre-recorded slogans for candidate campaigning: Harshit Patel, Robot manufacturer#GujaratElections2022 pic.twitter.com/9h5d9zp4Zt
— ANI (@ANI) November 18, 2022
त्रिकोणीय हुआ है मामला
गुजरात विधानसभा चुनाव में इस आम आदमी पार्टी के आ जाने से मामला त्रिकोणीय हो गया है. बीजेपी ने इस बार अपने करीब 30 फीसदी मौजूदा विधायकों के टिकट भी काट दिये है.182 विधानसभा सीटों वाले गुजरात में इस बार दो चरणों में मतदान होगा. 89 विधानसभा सीटों पर पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर को होगा. बाकी दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को होगा. इस चुनाव के नतीजे तीन दिन बाद 8 दिसंबर को आएंगे. बीजेपी ने इस बार भी अपना मुख्यमंत्री का उम्मीदवार भूपेंद्र पटेल को ही बनाया है. आम आदमी पार्टी के तरफ से इसुदान गढ़वी को मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाया गया है.