Gujarat Assembly Elections 2022 : गुजरात में चुनावी बिगुल बज गया है. सभी पार्टियों ने चुनाव को लेकर अपनी कमर कस ली है. आम आदमी पार्टी के आ जाने से इस बार का मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. बीजेपी के उम्मीदवारों के नाम घोषित करने के बाद एक सीट की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है. यह सीट जामनगर नॉर्थ विधानसभा की है. इस सीट से मशहूर क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को टिकट मिला है.  

एबीपी न्यूज के बात करते हुए उन्होंने जामनगर को लेकर अपने प्लान को बताया है. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें सेवा का मौका मिलता है तो वह अपना सारा समय सेवा में देंगी. इससे पहले भी वह कई सामाजिक संगठनों से जुड़ी रह चुकी हैं.
 
एबीपी न्यूज से क्या कहा
एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जामनगर एक महानगर के तौर पर भी डेवलप हो रहा है. ऐसे इलाकों में विकास को कैसे बढ़ाया जाए इसपर हमारा फोकस ज्यादा रहेगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि वह गांव से ज्यादा जुड़ने की कोशिश करेंगी. सेलिब्रिटी वाले सवाल पर जवाब देते हुए रिवाबा ने कहा कि मैं ऐसी नहीं हूं कि बस आऊं और फिर चली जाऊं.लोगों के बीच ऐसी सोच न बने की कोई अगर सेलिब्रिटी है तो ये हमारे सवालों को कैसे समझेंगे. इनसे बचने के लिए ही मैंने ये यात्रा शुरू की है.

आप पर साधा निशाना
टिकट मिलने के बाद ही रिवाबा ने आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि उनकी लहर बस सोशल मीडिया तक ही है. गुजरात की जनता किसी तीसरे को स्वीकार नहीं करेगी . इसके अलावा  रिवाबा ने कहा कि ग्राउंड पर उनका काम जीरो है. गुजरात की जनता ने दिल से सिर्फ बीजेपी को स्वीकार किया है. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का शुक्रिया अदा किया.


कौन हैं रिवाबा जडेजा
रिवाबा जडेजा मूल रूप से राजकोट की रहने वाली हैं. इनके पिता शहर के जाने माने बिजनेसमैन हैं. रिवाबा राजकोट के आत्मिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक किया है. वह पढ़ने में बहुत ही ज्यादा तेज रही हैं. रिवाबा जडेजा अपना ज्यादातर समय राजकोट और जामनगर में ही बिताती हैं. यहां वह अपने ‘जड्डूस फूड फील्ड’ नाम से रेस्टोरेंट को भी रन कराती हैं. रिवाबा ने साल 2019 में बीजेपी ज्वाइन किया था.