Gujarat Assembly Elections 2022:  गुजरात विधानसभा चुनाव होने में मात्र 2 सप्ताह का समय बचा हुआ है. हर एक पार्टी ने अपनी सारी ताकत चुनाव में झोंक दी है. भारतीय ट्राइबल पार्टी (BTP) के जनक छोटू वसावा ने सोमवार (14 नवंबर) को झगड़िया विधानसभा सीट से निर्दलीय नामांकन पर्चा भरा है. वह इस सीट पर अपने बेटे महेश के खिलाफ ही चुनाव लड़ रहे हैं.


छोटू वसावा गुजरात के एक बड़े दलित नेता माने जाते हैं. वह 7 बार से आरक्षित सीट से विधायक चुने गए हैं. इन्होंने इस बार के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. वसावा 1 दिसंबर को होने वाले पहले चरण के मतदान में अपने जीत को लेकर काफी आश्वस्त हैं.


छोटू वसावा ने क्या कहा


भारतीय ट्राइबल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और छोटू वसावा के बेटे महेश वसावा को पार्टी ने अपना झगड़िया विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. अपने बेटे के इस सीट से उम्मीदवार बनाए जाने के सवाल पर जवाब देते हुए वसावा ने कहा कि एक परिवार के सदस्य चार सीटों से चुनाव लड़ सकते हैं. बीजेपी न तो देश में और न ही गुजरात में जीतने जा रही है. मैं जीत को लेकर पूरी तरह आशान्वित हूं.


छोटू वसावा के सचिव ने क्या कहा


छोटू वसावा के निजी सचिव अब्बालाल जाधव ने मीडिया से कहा कि वसावा ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है, जिससे चुनाव लड़ने या नहीं लड़ने वाली सारी अटकलों पर विराम लग गया है. छोटू वसावा ने कहा है कि वह अपनी अंतिम सांस तक आदिवासियों के अधिकारों के लिए लड़ते रहेंगे, चाहे वह चुनाव के माध्यम से हो या सोशल मीडिया के माध्यम से कोई भी छोटू वसावा से झगड़िया सीट नहीं छीन सकता है. उनके समर्थकों ने उनके आवास पर एक बैठक की जिसके बाद यह तय हो गया कि गया कि वह चुनाव लड़ेंगे.


महेश वसावा ने क्या कहा


भारतीय ट्राइबल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश वसावा ने कहा कि मैंने (बीटीपी) उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है. बीटीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में मैं कह सकता हूं कि हम कई सीटें जीतेंगे. आगामी चुनाव में स्पष्ट बहुमत नहीं मिलेगा. लोग जागरूक हैं. इस बार लड़ाई बेरोजगारी, COVID-19 महामारी और जीएसटी के खिलाफ है.


आप से किया था गठबंधन


इस साल मई महीने में छोटू वसावा ने आम आदमी पार्टी (आप) के साथ गठबंधन किया था और भरूच में आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ एक संयुक्त रैली भी की थी. गुजरात की 182 विधानसभा सीटों में से 89 पर पहले चरण में एक दिसंबर को मतदान होगा. पहले चरण के लिए उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तारीख 17 नवंबर है. 93 विधानसभा सीटों के लिए दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को होगा. इस चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे.


ये भी पढ़ें- Shraddha Murder Case: अफताब के कबूलनामे के बाद भी आसान नहीं पुलिस की राह, जानें क्या हैं चुनौतियां?