Gujarat Election 2022: गुजरात में अहमदाबाद जिले की विरमगाम सीट से बीजेपी ने हार्दिक पटेल को टिकट दिया है. हार्दिक हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए थे. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को पटेल आंदोलन की वजह से अच्छी खासी सीटों का नुकसान राज्य में झेलना पड़ा था. अब हार्दिक को पटेलों के गढ़ से टिकट देकर बीजेपी इस बार पटेल वोट पर निशाना साधने की कोशिश में है. ऐसे में आइए समझ लेते हैं विरमगाम विधानसभा सीट जो पटेलों के गढ़ हैं क्या वहां से हार्दिक दिला पाएंगे बीजेपी को जीत. ऐसा इसलिए क्योंकि यहां पिछले 10 साल से कांग्रेस का कब्जा है.
क्या है पिछली विधानसभा सीटों का समीकरण
विरमगाम विधानसभा सीट पटेल वोटों के लिए जाना जाता है. यहां बारी -बारी जनता कभी कांग्रेस तो कभी बीजेपी को मौका देती रही है. हालांकि 2012 विधानसभा चुनाव से ही यह सीट कांग्रेस के कब्जे में है.
बेशक पिछले 10 साल से कांग्रेस इस सीट पर सत्ता संभाल रही हो लेकिन यह सीट, बीजेपी के लिए ज्यादा मजबूत स्थिति में रही है. साल 2012 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की महिला उम्मीदवार तेजश्रीबेन पटेल ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी. उनको 84 हजार 930 वोट मिले थे. उन्होंने बीजेपी के नारणभाई पटेल को मात दी थी.
वहीं साल 2017 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो इस चुनाव में तेजश्रीबेन बीजेपी में शामिल हो गई थीं. वो इस चुनाव में हार गईं. कांग्रेस के उम्मीदवार लाखाभाई भीखाभाई भरवाड़ ने जीत दर्ज की थी.
विरमगाम विधानसभा सीट पर 2 लाख 65 हजार कुल मतदाता हैं.
यहां किस समुदाय के लगभग कितने मतदाता हैं देखिए
ठाकोर- 55000(लगभग)
पाटीदार-50000(लगभग)
दलित-25000(लगभग)
कोली पटेल-20000(लगभग)
मुस्लिम-19000(लगभग)
अन्य-10000(लगभग)
कुल-265000(लगभग)
(लगभग)
160 उम्मीदवारों के नाम शामिल
गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान होने के बाद से सियासी दलों ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. अब गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने साफ कर दिया है कि सीएम भूपेंद्र पटेल घाटलोडिया सीट से चुनाव लड़ेंगे. साथ ही बीजेपी ने रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा को जाम नगर नॉर्थ से टिकट दिया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में हुई बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक में लिस्ट फाइनल कर दी गई थी. इस बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई. अब इसका औपचारिक एलान भी कर दिया गया है. सीएम भूपेंद्र पटेल घाटलोडिया से चुनाव लड़ सकते हैं, जबकि कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए जबकि हार्दिक पटेल को बीरमगाम से और अल्पेश ठाकोर राधनपुर से चुनाव को पार्टी का टिकट मिलने की संभावना है. क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा का नाम भी संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट में शामिल है.