Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) यहां 27 सालों से सत्ता में है. इस बीच गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने आज सूरत के मजूरा विधानसभा सीट के लिए अपना नामांकन पर्चा भर दिया है. खास बात ये है कि अपने नॉमिनेशन के दौरान उन्होंने कोई भी ढोल, बाजे और लाउडस्पीकर का इस्तेमाल नहीं किया. 



उन्होंने यह फैसला मोरबी पुल हादसे को लेकर लिया है, जिसमें 130 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता नेता कहा कि हम उन लोगों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करने के लिए यह कदम उठाया है. उन्होंने बताया कि हम नामांकन के लिए एक छोटी सी रैली निकालेंगे.

कब होंगे मतदान 
गुजरात विधानसभा के 182 सीटों पर दो चरणों में मतदान होने वाले है. पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर और दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को होगा. इस चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे. इस बार के चुनाव में आम आदमी पार्टी के आ जाने से मामला त्रिकोणीय हो गया है. कांग्रेस भी इस चुनाव में बढ़त बनाते हुए दिख रही है. बीजेपी ने भी दावा किया है कि प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनने जा रही है.


मोरबी विधायक का कटा टिकट
बीजेपी ने इस बार महिला वोटो को साधने के लिए 14 महिला उम्मीदवारों को चुनावी रण में उतारा है. हालांकि बीजेपी ने मोरबी विधानसभा के मौजूदा विधायक बृजेश मिश्रा का टिकट काट दिया है. उनके बदले पार्टी ने कांतिलाल अमृतिया को टिकट दिया गया है. पुल हादसे के दौरान अमृतिया ने पानी में कूदकर लोगों की मदद की थी.

 
कई दिग्गजों ने चुनाव लड़ने से किया इनकार

गुजरात चुनाव को लेकर बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं ने इस बार चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने चुनाव न लड़ने का फैसला किया है. पूर्व डिप्टी CM नितिन पटेल, पूर्व मंत्री सौरभ पटेल, प्रदीप जडेजा ने इस बार चुनाव लड़ने से मना कर दिया है. गुजरात के तकरीबन आठ पूर्व मंत्री चुनाव नहीं लड़ेंगे. गुजरात के पूर्व कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह चुडासमा ने भी विधानसभा चुनाव लड़ने से मना कर दिया है.