तेलंगाना के सीएम KCR को मिलती है 4 लाख सैलरी, जानें गुजरात और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री का वेतन?
Gujarat Chief Minister Salary: मासिक सैलरी के मामले में तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव को 28 राज्यों के सभी सीएम में सबसे ज्यादा वेतन मिलता है.
Himachal Pradesh CM Salary: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है और गुजरात में आने वाले किसी भी दिनों में चुनावी तारीखों का ऐलान हो सकता है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह हा कि हिमाचल प्रदेश और गुजरात में सरकार कौन बनाएगा? चुनावी नतीजे आने के बाद इन राज्यों का मुख्यमंत्री कौन बनेगा? राज्य में सरकार बनने के बाद वहां का सबसे बड़ा केंद्र बिंदु मुख्यमंत्री होता है. आपने मुख्यमंत्रियों के ठाठ-बाट और शक्तियों के बारे में तो सुना ही होगा, लेकिन आइए हम बताते हैं कि हिमाचल प्रदेश और गुजरात के सीएम की कितनी सैलरी होती है.
60 वर्षीय भूपेन्द्र भाई पटेल 13 सितंबर 2021 को गुजरात के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे. भूपेन्द्र पटेल की सैलरी की बात करें तो उनको मासिक 321,000 रुपये का वेतन मिलता है. इसके अलावा उनको मुफ्त आवास, यात्रा भत्ता, चिकित्सा सुविधाएं आदि प्राप्त हैं. इसी तरह से हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को मासिक 310,000 रुपये वेतन मिलता है. वहीं उनको भी मुफ्त आवास, यात्रा भत्ता, चिकित्सा सुविधाएं आदि मिलती हैं.
हर राज्य के सीएम का वेतन अलग
बता दें कि देश में कुल 28 राज्य हैं. इन राज्यों का मुखिया वहां का 'मुख्यमंत्री' होता है. राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री की स्थिति केंद्र में प्रधानमंत्री के समान होती है. हमारे देश में, हर राज्य के मुख्यमंत्री की सैलरी अलग-अलग होता है, क्योंकि हर राज्य में मंत्रियों के लिए अलग-अलग वेतनमान होते हैं और उन्हें मासिक आधार पर ठीक उसी तरह से भुगतान किया जाता है जैसे अन्य सरकारी कर्मचारियों को उनका वेतन मिलता है.
तेलंगाना के सीएम को सबसे ज्यादा वेतन
मासिक सैलरी के मामले में तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव को 28 राज्यों के सभी सीएम में सबसे ज्यादा वेतन मिलता है. सीएम केसीआर को 4,10,000 रुपये मासिक वेतन मिलता है. इसमें कई भत्ते भी शामिल हैं. वहीं त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा को सबसे कम सैलरी मिल रही है. साहा को मासिक 105,500 रुपये का वेतन मिलता है.