Gujarat Exit Poll: एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी गुजरात में अपना खाता खोलती हुई दिखी, क्या बदल जाएगी अब गुजरात की राजनीति
Gujarat Exit Poll: गुजरात चुनाव के मतदान संपन्न होने के बाद विभिन्न मीडिया संस्थान ने एग्जिट पोल के आंकड़े जारी कर दिए हैं.
Gujarat Exit Poll: गुजरात विधानसभा के सभी 182 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है. विभिन्न मीडिया संस्थान के एग्जिट पोल सामने आ चुके हैं. एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक गुजरात में बीजेपी की सरकार फिर बन सकती है. वहीं कांग्रेस राज्य की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है. एबीपी न्यूज़ सी वोटर के अनुसार आप को गुजरात में 3 से 11 सीटें मिल सकती हैं. तो वहीं रिपब्लिक टीवी-पी मार्क क्यू के एग्जिट पोल में आप को 2 से 10 सीटें मिल सकती हैं.
इंडिया टुडे और एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के अनुमान के अनुसार आप को 9 से 21 सीटें हासिल हो सकती हैं. तो वहीं news24 टुडे चाणक्य एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को गुजरात में 3 से 11 सीटें हासिल मिल सकती हैं. टाइम्स नाउ-ईटीजी जी के आकलन में भी आप को 11 सीटें हासिल हो सकती हैं. इंडिया टीवी के सर्वे के मुताबिक आम आदमी पार्टी को 4 से 7 सीटें गुजरात में हासिल हो सकती हैं.
अलग-अलग एग्जिट पोल के मुताबिक गुजरात में आम आदमी पार्टी अपना खाता खोल सकती है.
कांग्रेस को हुआ नुकसान
गुजरात चुनाव को त्रिकोणीय लड़ाई में बदलने वाली आम आदमी पार्टी के चुनाव लड़ने से कांग्रेस को खासा नुकसान होता हुआ दिख रहा है. कांग्रेस ने चुनाव में 125 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा था लेकिन एग्जिट पोल में कांग्रेस की सीटें घट रही हैं. यानी आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के वोट में सेंध लगाई है.
अगर एग्जिट पोल के नतीजे असल नतीजे में बदलते हैं तो इसे कांग्रेस के लिए बड़ा नुकसान माना जाएगा. आम आदमी पार्टी दिल्ली और पंजाब के बाद गुजरात में भी खुद को मजबूत कर लेगी जिससे कांग्रेस की स्थिति कमजोर हो जाएगी. इसके बाद वह अपना मिशन गुजरात और मजबूत तरीके से आगे बढ़ा सकती है.
यह भी पढ़ें:- Gujarat Exit Poll: एग्जिट पोल के नतीजों में AAP को निराशा, इसुदान गढ़वी ने दी अपनी प्रतिक्रिया