BJP will break Madhav Singh Solanki Old Records:- गुजरात की सभी 135 विधानसभा सीटों पर मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. ऐसे में सभी की नजर गुजरात परिणामों पर टिकी है. विभिन्न मीडिया संस्थान एग्जिट पोल के नतीजे बता चुके हैं.हालांकि 8 दिसंबर को ही चुनाव आयोग फाइनल नतीजे घोषित करेगा.
विभिन्न मीडिया संस्थानों के एग्जिट पोल के मुताबिक गुजरात में बीजेपी की सत्ता दोबारा से कायम हो सकती है और यहां तक यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि बीजेपी इस बार विधानसभा चुनाव में 150 सीटें हासिल कर सकती है. इसका मतलब यही होगा कि बीजेपी अपने पुराने सभी रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नया रिकॉर्ड बनाएगी.
माधव सिंह सोलंकी का टूट सकता है रिकॉर्ड
news24 के टुडे चाणक्य एग्जिट पोल के अनुमान के अनुसार बीजेपी इस बार गुजरात में कांग्रेस के नेता माधव सिंह सोलंकी को पूरी तरह पछाड़ सकती है. दरअसल साल 1985 के गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के नेता माधव सिंह सोलंकी के नेतृत्व में कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा में 149 सीटें अपने नाम की थी. यदि ऐसे में इस बार बीजेपी राज्य में 150 सीटें हासिल करती है तो यह अपने पुराने सभी रिकॉर्ड्स तो तोड़ेगी ही साथ ही साथ कांग्रेस के रिकॉर्ड को भी धाराशाही कर देगी. विभिन्न संस्थानों के एग्जिट पोल के मुताबिक यदि बीजेपी डेढ़ सौ सीटें हासिल कर लेती है तो इस पार्टी के नाम सबसे ज्यादा सीट जीतने का रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा.
ABP C-VOTER
एबीपी सी वोटर के एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक गुजरात की सभी 182 विधानसभा सीटों में बीजेपी को इस बार कम से कम 128 सीट और अधिकतम 140 सीटें हासिल हो सकती हैं तो वहीं कांग्रेस को सिर्फ कम से कम 31 और अधिकतम 83 सीटें हासिल हो सकती हैं. तो वही आम आदमी पार्टी भी राज्य में अपना खाता खोलती हुई नजर आ रही है आप 3 या 11 के बीच में सीटें हासिल हो सकती हैं. हालांकि राज्य में अन्य 3 फ़ीसदी वोट मिल सकते हैं.
INDIA TODAY EXIS MY INDIA
इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक राज्य में बीजेपी अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए कम से कम 131 सीट और अधिकतम 151 सीटें हासिल कर सकती है जबकि कांग्रेस 16 और अधिकतम 30 सीटें अपने नाम कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें:- MCD के एग्जिट पोल पर केजरीवाल ने जनता को दी बधाई, गुजरात पर बोले- 'इंतजार कीजिये परसों तक..'