Isudan Gadhvi Reaction: गुजरात विधानसभा की सभी 182 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. दूसरे चरण के मतदान होने के बाद एग्जिट पोल के अलग-अलग आंकड़े सामने आ चुके हैं. एग्जिट पोल में बीजेपी के जीतने का अनुमान लगाया गया है तो वहीं अपनी जीत पर दावा करने वाली आम आदमी पार्टी खास प्हुरभाव डालती नजर नहीं आ रही है.


एग्जिट पोल आंकड़ों के अनुसार आम आदमी पार्टी को बहुत ही कम सीटें हासिल हुई हैं. हालांकि गुजरात में किसकी सरकार बनती है यह तो 8 दिसंबर को ही पता चलेगा, लेकिन एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद आम आदमी पार्टी की तरफ से प्रतिक्रिया आ गई है. एग्जिट पोल के आंकड़ों के आने के बाद गुजरात में आम आदमी पार्टी के सीएम फेस इसुदान गढ़वी ने उन आंकड़ों को सिरे से खारिज कर दिया है. 


क्या कहा इसुदान गढ़वी ने?


चुनावी प्रक्रिया पूरी होने के बाद एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आए जिसमें एबीपी न्यूज़ के सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक आम आदमी पार्टी को 3 से 11 के बीच सीटें मिलने का अनुमान है. इस पर आम आदमी पार्टी की सीएम फेस इसुदान गढ़वी ने कहा कि एग्जिट पोल के जरिए चुनाव परिणामों का अनुमान लगाना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि राज्य में बीजेपी की सरकार नहीं बनेगी. अपनी जीत पर दावा करते हुए गढ़वी ने कहा कि हम पहले चरण में 51 से अधिक सीटें जीतेंगे जबकि दूसरे चरण में 52 से अधिक सीटें जीतेंगे. एग्जिट पोल गलत साबित होंगे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में बीजेपी की हार होगी.


क्या कह रहे हैं एग्जिट पोल के नतीजे? 


एबीपी सी वोटर एग्जिट पोल के मुताबिक गुजरात में बीजेपी को 128- 140 सीटें, कांग्रेस को 31- 43 सीटें, आप को 3-11 सीटें और अन्य पार्टियों को 2-6 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. वही बात करें हिमाचल प्रदेश की तो वहां भी बीजेपी को 68 विधानसभा सीटों में से 33- 41 सीटें, कांग्रेस को 24- 32 सीटें और आप को 0 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. 


यह भी पढ़ें:- Exit Polls: गुजरात में BJP का जोरदार कमबैक, हिमाचल में इकलौते एग्जिट पोल ने दिया कांग्रेस को पूर्ण बहुमत, MCD पर AAP का कब्ज़ा