नई दिल्ली: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होने में अब हफ्ते भर का वक्त रह गया है. देश में बीते कुछ चुनावों में राष्ट्रवाद एक बड़ा मुद्दा रहा है. हरियाणा में भी उसका असर देखने को मिल रहा है. बीजेपी लगातार पाकिस्तान में भारतीय सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक को मुद्दा बनाकर उसे चुनाव में भुना रही है. इसी कड़ी में अब जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी पर निशाना साधा है.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा, ''हरियाणा के जितने फौजी भारतीय सेना में शहीद हुए हैं, उतने फौजी आज तक गुजरात सेना को नहीं दे पाया है.'' उन्होंने कहा कि ''अब क्या दो गुजराती आकर हरियाणा में बताएंगे कि राष्ट्रवाद क्या है.'' बता दें कि पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह दोनों का ही गृह राज्य गुजरात है. चुनाव में भी दोनों गुजरात मॉडल को विकास मॉडल के रूप में पेश करते रहे हैं.


दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा से लोग लगातार सेना में जाते रहे हैं. अगर हम राष्ट्रवाद की बात नहीं करते तो इसका मतलब ये नहीं है कि हम पाकिस्तानी हो जाएंगे. दुष्यंत आईएनएलडी से टूटकर बनी जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के नेता है. साल 2014 में वो हिसार लोकसभा सीट से सांसद बने थे. 2019 में उन्हें बीजेपी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.


विधानसभा चुनाव में जेजेपी ने दुष्यंत चौटाला को जींद के उचाना कलां से और उनकी मां नैना चौटाला को भिवानी जिले के बधरा से चुनाव मैदान में खड़ा किया गया है. राज्य में विधानसभा के लिए चुनाव 21 अक्टूबर को होंगे. चुनाव नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे.


यह भी पढ़ें-


हरियाणा के पुंडरी में 23 साल से बाजी मार रहे हैं निर्दलीय, राजनीतिक पार्टियों को जीत की तलाश


महाराष्ट्र: राहुल गांधी ने फिर लगाया राफेल घोटाले का आरोप, कहा- बीजेपी नेताओं को हो रहा है अपराधबोध


यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का तंज- महाराष्ट्र चुनाव में राहुल की एंट्री का मतलब बीजेपी की जीत