Gujarat-Himachal Exit Polls Results 2022: गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा के चुनावों की बृहस्पतिवार (8 दिसंबर) को मतगणना होगी. गुजरात में सत्तारूढ़ BJP की नजरें नया रिकॉर्ड बनाने पर होंगी. गुजरात में जीत उसे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के अलावा एकमात्र पार्टी बना देगी, जिसने लगातार सात विधानसभा चुनाव जीते हैं. साल 1977 से 2011 तक 34 वर्षों तक पश्चिम बंगाल पर शासन करने वाली माकपा ने भी लगातार सात चुनाव जीते थे.
दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश में 1985 के बाद से किसी दल ने लगातार दो विधानसभा चुनाव नहीं जीते हैं. अगर भारतीय जनता पार्टी (BJP) इस पहाड़ी राज्य में सत्ता में बनी रहती है तो यह एक अन्य रिकॉर्ड होगा. हालांकि, BJP की सबसे बड़ी इच्छा एक्जिट पोल के पूर्वानुमानों को सच होते देखना है. इसके तहत हिमाचल प्रदेश में सत्ता बरकरार रखते हुए गुजरात में अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन दर्ज करना है. गुजरात में BJP का पिछला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2002 में था, जब उसने 182 सदस्यीय विधानसभा में 127 सीट पर जीत दर्ज की थी.
इस बार एग्जिट पोल के पूर्वानुमानों में पार्टी को 117 से 151 के बीच सीट मिलने की बात कही गई है. अगर परिणाम इन भविष्यवाणियों के औसत के अनुरूप आते हैं तो BJP 2002 के अपने ही रिकॉर्ड को ध्वस्त कर देगी.
गुजरात का एग्जिट पोल ऑफ पोल्स
एबीपी-सी वोटर एग्जिट पोल
गुजरात में बीजेपी को 128 से 140, कांग्रेस को 31 से 43 और AAP को 3 से 11 सीटें मिलती दिख रही हैं.
आजतक-एक्सिस माय इंडिया
राज्य में बीजेपी को 129 से 151, कांग्रेस को 16 से 30, आम आदमी पार्टी को 9 से 21 सीटें मिलने का अनुमान.
इंडिया टीवी एग्जिट पोल
बीजेपी को 112 से 121, कांग्रेस को 51 से 61, AAP को 4 से सात सीटें मिलने का अनुमान.
न्यूज़ 24-टुडे चाणक्य
बीजेपी को गुजरात में 150 सीटें, कांग्रेस को 19 और AAP को 11 सीटें.
रिपब्लिक टीवी-पी मार्क
बीजेपी को 128 से 148, कांग्रेस को 30 से 42, आप को 2 से 10 सीटें.
टाइम्स नाउ इटीजी
बीजेपी को 135 से 145, कांग्रेस को 24 से 34, आप को 6 से 16 सीटें.
हिमाचल का एग्जिट पोल ऑफ पोल्स
एबीपी सी वोटर
बीजेपी को 33 से 41, कांग्रेस को 24 से 32 और AAP को शून्य सीटें मिलती दिख रही हैं.
आज तक एक्सिस माय इंडिया
आज तक एक्सिस माय इंडिया के मुताबिक, बीजेपी को 24 से 36, कांग्रेस को 30 से 40 और AAP को शून्य सीट मिल रही हैं.
इंडिया टीवी-मैटराइज एग्जिट पोल
बीजेपी को 35 से 40 सीटें, कांग्रेस को 26 से 31 और आम आदमी पार्टी को शून्य सीटें मिलेंगी.
न्यूज़ 24-टुडे चाणक्य
कांग्रेस और बीजेपी को 33-33 सीटें मिलने का अनुमान है, आप को यहां भी जीरो सीट मिल रही है.
न्यूज़ एक्स-जन की बात
बीजेपी को 32 से 40, कांग्रेस को 27 से 34, आम आदमी पार्टी को जीरो सीटें मिल रही है.
रिपब्लिक टीवी-पी मार्क
बीजेपी को 34 से 39, कांग्रेस को 28 से 33, आप को शून्य से एक सीट मिलती दिख रही हैं.
टाइम्स नाउ इटीजी
एग्जिट पोल में बीजेपी को 34 से 42, कांग्रेस को 24 से 32 और आप को शून्य सीटें मिलती हुई दिख रही हैं.
ये भी पढ़ें- Delhi MCD Results 2022: बीजेपी से आखिर कहां हो गई चूक, कैसे AAP ने मारी बाजी, इन पांच प्वॉइंट्स में समझें