Gujarat Himachal Pradesh Election 2022 Live Updates: केंद्र ने हिमाचल चुनाव के लिए CAPF की 67 कंपनियां तैनात की
Gujarat Himachal Pradesh Election 2022 Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 9 नवंबर को हिमाचल प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी आज दो जनसभाएं संबोधित करेंगे.
LIVE
Background
Gujarat Himachal Pradesh Election 2022 Live: हिमाचल विधानसभा चुनाव में मतदान को जहां तीन दिन का समय रह गया है तो वहीं गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर भी राजनीतिक दलों ने एड़ी चोटी का जोड़ लगा रखा है. चुनाव के प्रचार के लिए सभी पार्टियों के नेताओं ने जोर लगा रखा है. इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज 9 नवंबर को हिमाचल प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी आज दो जनसभाएं संबोधित करेंगे. पहली जनसभा सुबह 11 बजे कांगड़ा में और दूसरी दोपहर साढ़े 12 बजे हमीरपुर जिले के सुजानपुर में होगी.
वहीं कांग्रेस की बात करें तो कांद्रेस के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी आज हिमाचल में रैली करेंगे. खरगे की रैली आज शिमला और सोलन के नालागढ़ में होगी. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में 10 नवंबर की शाम को चुनाव प्रचार थम जाएगा. इसके बाद जनसभाएं और अन्य प्रचार बंद हो जाएंगे.
हिमाचल चुनाव से पहले केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 67 कंपनियां तैनात
केंद्र ने हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 67 कंपनियां तैनात की हैं, जिनमें करीब 6,700 जवान शामिल हैं. इनमें 15 सीआरपीएफ कंपनियां शामिल हैं.
कांग्रेस के पास झूठे वादों और झूठी गारंटियों का इतिहास
पीएम मोदी ने कहा,''कांग्रेस की हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है, जो क्षेत्र कभी कांग्रेस का गढ़ माना जाता था, उसका वहां से पूरी तरह सफाया हो गया है. कांग्रेस के पास झूठे वादों और झूठी गारंटियों का इतिहास है.''
डबल इंजन वाली सरकार फिर आएगी- अनुराग ठाकुर
अनुराग ठाकुर ने कहा,'' हाँ बिल्कु्ल.. इसमें तो कोई शक ही नहीं है. डबल इंजन वाली सरकार ने सभी क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन किया है, चाहे वह सड़क हो, रेल हो, स्वास्थ्य हो, शिक्षा हो, पानी हो या किसी भी तरह का बुनियादी ढांचा हो. इसके अलावा समाज कल्याण की योजनाएं काफी हिट हैं.''
उम्मीदवारों के नामों पर आज बीजेपी करेगा विचार-विमर्श
भारतीय जनता पार्टी (BJP) का शीर्ष नेतृत्व गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर आज यानी बुधवार को विचार-विमर्श करेगा. बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए शाम को बैठक करेगी. इस समिति में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे. बीजेपी का गुजरात में लगातार सातवीं बार जीत दर्ज करने का लक्ष्य है.
सुजानपुर में बोले पीएम- प्रधान सेवक के रूप में आशीर्वाद लेने आया हूं
पीएम मोदी की आज हिमाचल में दो रैली है. सुजानपुर की रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘गुजरात के सीएम के रूप में आपका आशीर्वाद लेने का अवसर मिला था, प्रधान सेवक के रूप में आशीर्वाद लेने आया हूं.''