Gujarat Himachal Pradesh Election 2022 Live Updates: बीजेपी राहुल गांधी से इतना क्यों डरती है- रणदीप सुरजेवाला
हिमाचल में इन दिनों पर्यटकों से ज्यादा सियासी चेहरे देखने को मिल रहे हैं. कई बड़ी-बड़ी राजनीतिक रैलियां देखने को मिल रही है.
LIVE
Background
Himachal Pradesh Election Campaign: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन करने और वापस लेने की तारीख खत्म हो चुकी है, जिसके बाद सभी प्रत्याशियों और उनकी पार्टी के बड़े-बड़े नेता जोरों से प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं. हिमाचल चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी (BJP) ने सत्ता में वापसी के लिए अपने सभी दिग्गजों को मैदान में उतार दिया है तो कांग्रेस (Congress) के मिशन हिमाचल का नया प्लान तैयार है.
देवभूमि हिमाचल में इन दिनों पर्यटकों से ज्यादा सियासी चेहरे देखने को मिल रहे हैं, जो अपनी पार्टी और उसके उम्मीदवारों के लिए यहां पहुंच रहे हैं. यही वजह है कि इन दिनों हिमाचल प्रदेश में कई बड़ी-बड़ी राजनीतिक रैलियां और जनसभाएं देखने को मिल रही है.
बीजेपी राहुल गांधी से डरती है- रणदीप सुरजेवाला
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए चार दिन बाद मतदान है. बीजेपी कांग्रेस और आप ताबड़तोड़ रैली कर जनता से उनकी पार्टी को वोट करने की अपील कर रहे हैं. हालाकि राहुल गांधी ने राज्य में कांग्रेस के लिए एक भी रैली अब तक क्यों नहीं की, इसको लेकर सवाल उठ रहे हैं. अब इस सवाल का जवाब कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने दिया है. रणदीप सुरजेवाला ने कहा,''बीजेपी राहुल गांधी के नाम और उनकी छाया से भी इतनी क्यों डरती है. बार बार पूछा जाना यह दिखाता है कि बीजेपी उनसे कितना डरती है."
मल्लिकार्जुन खरगे की रैली
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 68 सीटों पर मतदान में अब महज चार दिन रह गए हैं. ऐसे में हर राजनीतिक पार्टियां पूरी कोशिश में है कि किसी भी तरह ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को अपनी पार्टी तरफ खींचे. इसी के मद्देनज़र ताबड़तोड़ रैली हो रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) मंगलवार (8 नवंबर) को चुनाव प्रचार के लिए दोपहर में शिमला पहुंचेंगे. खरगे बुधवार (9 नवंबर) को शिमला और सोलन के नालागढ़ में चुनावी जनसभाएं करेंगे. हिमाचल प्रदेश में 10 नंवबर की शाम को चुनाव प्रचार थम जाएगा, जिसके बाद चुनावी रैलियां और दूसरे प्रचार बंद हो जाएंगे.