Gujarat HP Election 2022 Live: NCP लड़ेगी गुजरात में इतने सीटों पर चुनाव, शरद पवार की पार्टी का कांग्रेस के साथ हुआ गठबंधन
Gujarat Himachal Pradesh Election 2022 Live Updates: ज शाम के बाद प्रदेश के 68 विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी बिना किसी शोर-शराबे के घर - घर जाकर मतदाताओं से जनसंपर्क कर सकेंगे.
LIVE
Background
हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आज प्रचार का आखिरी दिन है. आज शाम से चुनाव प्रचार पर रोक लग जाएगी. हिमाचल विधानसभा चुनाव में 12 नवंबर मतदान है. आज शाम के बाद प्रदेश के 68 विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी बिना किसी शोर-शराबे के घर-घर जाकर मतदाताओं से जनसंपर्क कर सकेंगे. आज शाम पांच बजे के बाद कोई भी प्रत्याशी न तो चुनावी रैली कर पाएगा और न ही ढोल नगाड़ों व लाइड स्पीकर के साथ प्रचार हो पाएगा.
आज बीजेपी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भी अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट में 182 विधानसभा सीटों में से कुल 160 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान हो गया है.
NCP लड़ेगी गुजरात में इतने सीटों पर चुनाव
गुजरात विधान,सभा चुनाव 2022 के लिए एक और पांच दिसंबर को मतदान है. अब गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने चुनाव पूर्व गठबंधन का ऐलान किया है. खबरों के मुताबिक शरद पवार की पार्टी राज्य की 182 में से तीन सीट पर चुनाव लड़ेगी.
NCP लड़ेगी गुजरात में इतने सीटों पर चुनाव
गुजरात विधान,सभा चुनाव 2022 के लिए एक और पांच दिसंबर को मतदान है. अब गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने चुनाव पूर्व गठबंधन का ऐलान किया है. खबरों के मुताबिक शरद पवार की पार्टी राज्य की 182 में से तीन सीट पर चुनाव लड़ेगी.
बीजेपी की 160 की पहली सूची में 14 महिलाएं
क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को भी जामनगर उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा ने टिकट दिया है. अन्य महिला उम्मीदवारों में गांधीनगर से मालतीबेन माहेश्वरी, वाधवान से जिगनाबेन पांड्या, राजकोट पश्चिम से डॉ दर्शिता शाह, राजकोट (ग्रामीण) से भानुबेन बबरिया शामिल हैं. गोंडल से गीताबा जडेजा, नंदोद से डॉ दर्शन देशमुख, लिंबायत से संगीता पाटिल, बयाद से भीखीबेन परमार, नरोदा से डॉ पायल कुलकर्णी, ठक्करबापा नगर से कंचन रदडिया, असरवा से दर्शन वाघेला, मोरवा हदफ से निमिषा सुथर और वडोदरा शहर से मनीषा वकील को टिकट दिया है.
रविंद्र जडेजा ने पत्नी को टिकट मिलने पर क्या कहा
गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने आज 182 सीटों के लिए अपने 160 उम्मीदवार के नाम को घोषित कर दिए. बीजेपी ने पहले 1 दिसंबर को होने वाले पहले चरण के चुनाव के लिए 84 उम्मीदवार के नाम को घोषित किये हैं. बीजेपी ने जामनगर नॉर्थ से स्टार क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को टिकट देने का फैसला किया है. इस पर पहली प्रतिक्रिया देते हुए रविंद्र जडेजा ने अपनी पत्नी को बधाई दिया. उन्होंने ट्वीट करके कहा कि बीजेपी से जामनगर नॉर्थ विधानसभा सीट से टिकट मिलने पर आपको बहुत बधाई. यह सब आपके मेहनत का नतीजा है. मेरी तरफ से आपको बहुत शुभकामनाएं. आप अपने कार्यों से समाज का भला करती रहे. रविंद्र जडेजा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को बधाई देते हुए कहा कि आपने उनके कामों में भरोसा जताया इसके लिए शुक्रिया.
आप की 14वीं लिस्ट में किसका नाम?
गुजरात चुनाव प्रचार के बीच आम आदमी पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 14वीं लिस्ट लिस्ट जारी कर दी है. आम आदमी पार्टी ने इस लिस्ट में दस उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. आम आदमी पार्टी ने गुजरात चुनाव के लिए थराड से विरचंदभाई चावड़ा, जामनगर साउथ से विशाल त्यागी, जमजोधपुर से हेमंत खावा, तलाला से देवेंदर सोलंकी, ऊना से सेजलबेन खूंट, भावनगर रूरल से खुमानसिंह गोहिल, खंभात से अरुण गोहिल, करजन से परेश पटेल, जलालपुर से प्रदीपकुमार मिश्रा और अम्बरगांव से अशोक मोहनभाई पटेल को टिकट दिया है.