Gujarat HP Election 2022 Live: NCP लड़ेगी गुजरात में इतने सीटों पर चुनाव, शरद पवार की पार्टी का कांग्रेस के साथ हुआ गठबंधन

Gujarat Himachal Pradesh Election 2022 Live Updates: ज शाम के बाद प्रदेश के 68 विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी बिना किसी शोर-शराबे के घर - घर जाकर मतदाताओं से जनसंपर्क कर सकेंगे.

ABP Live Last Updated: 11 Nov 2022 04:28 PM
NCP लड़ेगी गुजरात में इतने सीटों पर चुनाव

गुजरात विधान,सभा चुनाव 2022 के लिए एक और पांच दिसंबर को मतदान है. अब गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने चुनाव पूर्व गठबंधन का ऐलान किया है. खबरों के मुताबिक शरद पवार की पार्टी राज्य की 182 में से तीन सीट पर चुनाव लड़ेगी.

NCP लड़ेगी गुजरात में इतने सीटों पर चुनाव

गुजरात विधान,सभा चुनाव 2022 के लिए एक और पांच दिसंबर को मतदान है. अब गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने चुनाव पूर्व गठबंधन का ऐलान किया है. खबरों के मुताबिक शरद पवार की पार्टी राज्य की 182 में से तीन सीट पर चुनाव लड़ेगी.

बीजेपी की 160 की पहली सूची में 14 महिलाएं

क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को भी जामनगर उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा ने टिकट दिया है. अन्य महिला उम्मीदवारों में गांधीनगर से मालतीबेन माहेश्वरी, वाधवान से जिगनाबेन पांड्या, राजकोट पश्चिम से डॉ दर्शिता शाह, राजकोट (ग्रामीण) से भानुबेन बबरिया शामिल हैं. गोंडल से गीताबा जडेजा, नंदोद से डॉ दर्शन देशमुख, लिंबायत से संगीता पाटिल, बयाद से भीखीबेन परमार, नरोदा से डॉ पायल कुलकर्णी, ठक्करबापा नगर से कंचन रदडिया, असरवा से दर्शन वाघेला, मोरवा हदफ से निमिषा सुथर और वडोदरा शहर से मनीषा वकील को टिकट दिया है.

रविंद्र जडेजा ने पत्नी को टिकट मिलने पर क्या कहा

गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने आज 182 सीटों के लिए अपने 160 उम्मीदवार के नाम को घोषित कर दिए. बीजेपी ने पहले 1 दिसंबर को होने वाले पहले चरण के चुनाव के लिए 84 उम्मीदवार के नाम को घोषित किये हैं. बीजेपी ने जामनगर नॉर्थ से स्टार क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को टिकट देने का फैसला किया है. इस पर पहली प्रतिक्रिया देते हुए रविंद्र जडेजा ने अपनी पत्नी को बधाई दिया. उन्होंने  ट्वीट करके कहा कि बीजेपी से जामनगर नॉर्थ विधानसभा सीट से टिकट मिलने पर आपको बहुत बधाई. यह सब आपके मेहनत का नतीजा है. मेरी तरफ से आपको बहुत शुभकामनाएं. आप अपने कार्यों से समाज का भला करती रहे. रविंद्र जडेजा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को बधाई देते हुए कहा कि आपने उनके कामों में भरोसा जताया इसके लिए शुक्रिया.

आप की 14वीं लिस्ट में किसका नाम?

गुजरात चुनाव प्रचार के बीच आम आदमी पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 14वीं लिस्ट लिस्ट जारी कर दी है. आम आदमी पार्टी ने इस लिस्ट में दस उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. आम आदमी पार्टी ने गुजरात चुनाव के लिए थराड से विरचंदभाई चावड़ा, जामनगर साउथ से विशाल त्यागी, जमजोधपुर से हेमंत खावा, तलाला से देवेंदर सोलंकी, ऊना से सेजलबेन खूंट, भावनगर रूरल से खुमानसिंह गोहिल, खंभात से अरुण गोहिल, करजन से परेश पटेल, जलालपुर से प्रदीपकुमार मिश्रा और अम्बरगांव से अशोक मोहनभाई पटेल को टिकट दिया है.

भूपेंद्र पटेल घाटलोडिया निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे

भाजपा ने आज आगामी गुजरात के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा की. मौजूदा सीएम भूपेंद्र पटेल घाटलोडिया निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे.


 

क्या है विरमगाम विधानसभा सीट पर पिछली विधानसभा चुनावों के नतीजे

विरमगाम विधानसभा सीट, जहां से बीजेपी ने हार्दिक पटेल को टिकट दिया है वो पटेल वोटों के लिए जाना जाता है. यहां बारी -बारी जनता कभी कांग्रेस तो कभी बीजेपी को मौका देती रही है. हालांकि 2012 विधानसभा चुनाव से ही यह सीट कांग्रेस के कब्जे में है. बेशक पिछले 10 साल से कांग्रेस इस सीट पर सत्ता संभाल रही हो लेकिन यह सीट, बीजेपी के लिए ज्यादा मजबूत स्थिति में रही है. साल 2012 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की महिला उम्मीदवार तेजश्रीबेन पटेल ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी. उनको 84 हजार 930 वोट मिले थे. उन्होंने बीजेपी के नारणभाई पटेल को मात दी थी.  वहीं साल 2017 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो इस चुनाव में तेजश्रीबेन बीजेपी में शामिल हो गई थीं. वो इस चुनाव में हार गईं.  कांग्रेस के उम्मीदवार लाखाभाई भीखाभाई भरवाड़ ने जीत दर्ज की थी.




 


हार्दिक को पार्टी ने विरमगांव से टिकट दिया

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने गुरुवार को पहली लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में हार्दिक पटेल का नाम भी है. हार्दिक को पार्टी ने विरमगांव से टिकट दिया है.

हार्दिक को पार्टी ने विरमगांव से टिकट दिया

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने गुरुवार को पहली लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में हार्दिक पटेल का नाम भी है. हार्दिक को पार्टी ने विरमगांव से टिकट दिया है.

हार्दिक को पार्टी ने विरमगांव से टिकट दिया

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने गुरुवार को पहली लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में हार्दिक पटेल का नाम भी है. हार्दिक को पार्टी ने विरमगांव से टिकट दिया है.

पहले चरण के लिए 126 उम्मीदवार घोषित

गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान होने के बाद से सियासी दलों ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. अब गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने साफ कर दिया है कि सीएम भूपेंद्र पटेल घाटलोडिया सीट से चुनाव लड़ेंगे. साथ ही बीजेपी ने रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा को जाम नगर नॉर्थ से टिकट दिया है.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में हुई बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक में लिस्ट फाइनल कर दी गई थी. इस बैठक में गुजरात (Gujarat) की सभी 182 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई. अब इसका औपचारिक एलान भी कर दिया गया है. सीएम भूपेंद्र पटेल घाटलोडिया से चुनाव लड़ सकते हैं, जबकि कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए जबकि हार्दिक पटेल को बीरमगाम से और अल्पेश ठाकोर राधनपुर से चुनाव को पार्टी का टिकट मिलने की संभावना है. क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा का नाम भी संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट में शामिल है. 

पीएम की रैलियां सफल- सुरेश कश्यप

हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कुमार कश्यप ने बुधवार को कहा कि राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैलियां पूरी तरह सफल रहीं और पार्टी 12 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में 'बड़ी जीत' की राह पर है. कश्यप ने एक बयान में कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री ने हिमाचल प्रदेश में अपनी चुनावी रैलियों को संबोधित किया, उससे यह स्पष्ट है कि वह राज्य को अपना दूसरा घर मानते हैं.

प्रचार के आखिरी दिन CM Yogi और Dhami की ताबड़तोड़ रैलियां

हिमाचल चुनाव प्रचार के आखिरी दिन  सीएम योगी के धुआंधार चार जनसभा करेंगे. उनकी कुल्लू की बंजार, बालह, मंडी, ऊना के गगरेट में रैलियां होनी है. बता दें कि सीएम योगी हिमाचल चुनाव के दौरे पर आज पांचवी बार जा रहे हैं. इससे पहले वे इस चुनाव में वे 12 रैली कर चुके हैं. इधर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी कई जनसभा करेंगे. ये उनका चौथा चुनावी दौरा होगा.आज हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है. यहां 12 नवंबर को मतदान होना है...

बैकग्राउंड

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आज प्रचार का आखिरी दिन है. आज शाम से चुनाव प्रचार पर रोक लग जाएगी. हिमाचल विधानसभा चुनाव में 12 नवंबर मतदान है. आज शाम के बाद प्रदेश के 68 विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी बिना किसी शोर-शराबे के घर-घर जाकर मतदाताओं से जनसंपर्क कर सकेंगे. आज शाम पांच बजे के बाद कोई भी प्रत्याशी न तो चुनावी रैली कर पाएगा और न ही ढोल नगाड़ों व लाइड स्पीकर के साथ प्रचार हो पाएगा.


आज बीजेपी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भी अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट में 182 विधानसभा सीटों में से कुल 160 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान हो गया है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.