Gujarat, Himachal Pradesh Elections 2022 Live Updates: बीजेपी का हिमाचल में घोषणा पत्र कट-कॉपी-पेस्ट- कांग्रेस
Gujarat, Himachal Pradesh Elections 2022 Live Updates: कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि हालांकि वह पार्टी से अलग हो गए हैं, लेकिन वह कांग्रेस की धर्मनिरपेक्षता की नीति के खिलाफ नहीं थे
कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश के चुनावी घोषणा पत्र को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधा और इसे उनके घोषणा पत्र को पांच साल पुराने वादों का "कट-कॉपी-पेस्ट" करार दिया. हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला और पार्टी नेता अलका लांबा ने भाजपा के घोषणापत्र को "कट-कॉपी-पेस्ट" दस्तावेज करार दिया. लांबा ने दावा किया, "जयराम ठाकुर ने बीजेपी के 2017 के घोषणापत्र को कट, कॉपी और पेस्ट किया है और कांग्रेस के 2022 के घोषणापत्र से भी मुद्दे चुराए हैं.
बीजेपी के स्टार प्रचारक के तौर पर आज भी सीएम योगी हिमाचल प्रदेश के दौरे पर रहेंगे.आज सीएम योगी का हिमाचल प्रदेश का तीसरा दौरा है. लखनऊ से सुबह 9 बजे सीएम योगी हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना होंगे. सीएम इससे पहले 2 नवंबर को हमीरपुर, मंडी और सोलन में बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार किया. वहीं इसके बाद 4 नवंबर को जवाली, ज्वालामुखी और घुमारवीं विधानसभा में भी चुनावी सभाओं को संबोधित किया. आज हिमाचल के चुनाव में सीएम योगी प्रचार की हैट्रिक लगाने जा रहे हैं.
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज कई दिग्गज हुंकार भरेंगे. बीजेपी के राष्ट्रीय अक्ष्यक्ष जेपी नड्डा आज तीर रैली राज्य में करने वाले हैं. वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ ऊना, मंडी, सोलन में प्रचार करने वाले हैं. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की भी आज राज्य में रैली है. वो हमीरपुर और ऊना जिले के कांगड़ में जनसभा को संबोधित करेंगी.
कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि हालांकि वह पार्टी से अलग हो गए हैं, लेकिन वह कांग्रेस की धर्मनिरपेक्षता की नीति के खिलाफ नहीं थे. उन्होंने कहा कि मैं अब भी चाहता हूं कि कांग्रेस गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में अच्छा प्रदर्शन करे. AAP ऐसा करने में सक्षम नहीं है.
बैकग्राउंड
Gujarat, Himachal Pradesh Elections 2022 Live Updates: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 और हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 की तारीख अब तय है. वोटिंग डेट तय होते ही सभी पार्टियां रैली और प्रचार में लग गई है. दोनों ही राज्यों में बीजेपी की सरकार है. विपक्ष में कांग्रेस इस बार सत्ता में बदलाव की आस में है तो नहीं पहली बार राज्य की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने वाली आम आदमी पार्टी लगातार इस कोशिश में है कि चुनाव में मुकाबला त्रिकोणीय बनाया जाए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -