Election 2022 LIVE:  अल्पेश ठाकोर ने गांधीनगर दक्षिण सीट से अपना नामांकन भरा

Election 2022 LIVE: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि दिल्ली में शानदार स्कूल बनाकर और बिजली मुक्त करके हम आप ने पांच साल में जो किया, वह भाजपा नहीं करती.

ABP Live Last Updated: 17 Nov 2022 03:55 PM
अल्पेश ठाकोर ने गांधीनगर दक्षिण सीट से अपना नामांकन भरा

बीजेपी नेता अल्पेश ठाकोर ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए गांधीनगर दक्षिण सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल मौजूद रहे. नामांकन दाखिल करने के बाद अल्पेश ठाकोर ने कहा कि हम जनता का प्यार जीतने की कोशिश करेंगे। भाजपा सरकार विकास की राजनीति कर रही है। मुझे पूरा भरोसा है कि लोगों का प्यार और समर्थन एक बार फिर भाजपा को मिलेगा। 

बीजेपी की शुक्रवार को 89 विधानसभा सीटों पर सार्वजनिक सभाएं करेगी

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 18 नवंबर को 89 निर्वाचन क्षेत्रों में केंद्रीय मंत्रियों और राज्य के नेताओं की जनसभाएं करेगी. केंद्रीय मंत्री, राज्य के नेता, विधानसभा चुनाव के उम्मीदवार और अन्य प्रचारक इन निर्वाचन क्षेत्रों में सार्वजनिक सभाएं करेंगे. गजेंद्र सिंह शेखावत, धर्मेंद्र प्रधान, स्मृति ईरानी सहित कई केंद्रीय मंत्री इन निर्वाचन क्षेत्रों में "सभा" या सार्वजनिक बैठकें करेंगे.

अहमदाबाद और सूरत में 25,000 हिरासत में लिए गए

गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के मतदान में अभी एक पखवाड़ा बाकी है, लेकिन अहमदाबाद और सूरत में पुलिस ने 25,000 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है. मतदाताओं में सुरक्षा की भावना पैदा करने और गुजरात में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव आयोजित करने के लिए राज्य चुनाव आयोग के आदेश पर गिरफ्तारियां की जा रही हैं. 

नगर निगम चुनाव में 1100 नामंकन हुए खारिज

दिल्ली नगर निगम चुनावों की नामंकन प्रक्रिया के बाद स्क्रूटनिंग की प्रक्रिया शुरू की गई जिसके बाद राज्य चुनाव आयोग ने 1100 नामंकनों को खारिज कर दिया है. राज्य चुनाव आयोग के अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक छंटनी की प्रक्रिया के बाद कांग्रेस के प्रत्याशियों की संख्या 250 से नीचें चली गई है. आगामी 4 दिसंबर को होने वाले नगर निगम चुनावों के लिए 2021 उम्मीदवारों ने अपना नामंकन पत्र दाखिल किया था. अधिकारिक सूत्रों द्वारा रात 10 बजे तक पेश किए  गए आंकड़ो के अनुसार वैध नामकंनो की संख्या 1405 दर्ज की गई है तो वहीं खारिज किए गए आकड़े 1115  हैं. इन नामंकनों की अस्वीकृति ने कांग्रेस के उम्मीदवारों के द्वारा दर्ज किए गए वैध नामंकनों की संख्या को 250 से भी कम कर दिया  है.

कांग्रेस का कोई जनाधार नहीं बचा है- अल्पेश ठाकोर

गुजरात की गांधीनगर दक्षिण विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अल्पेश ठाकोर ने दावा किया है BJP इस चुनाव में 150 सीटें जीतेगी. 2017 में कांग्रेस के टिकट पर जीते ठाकोर ने कहा कि कांग्रेस के नेता आपस में लड़ रहे हैं. कांग्रेस का कोई आधार नहीं बचा है. 

कांग्रेस ने बुधवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अपने 37 उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की

कांग्रेस ने बुधवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अपने 37 उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की. कांग्रेस ने 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा के चुनाव के लिए 179 उम्मीदवारों की घोषणा की है. कांग्रेस का विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के साथ गठबंधन है और शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी तीन सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है.


 

बैकग्राउंड

Election 2022 LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 नवंबर को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे. वो 20 नवंबर को सौराष्ट्र क्षेत्र में तीन रैलियां करेंगे. प्रधानमंत्री के राज्य भर में लगभग 30 रैलियां करने की बात कही जा रही है. 


वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि दिल्ली में शानदार स्कूल बनाकर और बिजली मुक्त करके हम आप ने पांच साल में जो किया, वह भाजपा नहीं करती. उन्होंने कहा, "उन्हें आपकी परवाह नहीं है, उन्हें लगता है कि गुजरात के लोग आखिरकार उन्हें वोट देंगे."

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.