अल्पेश ठाकोर ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, कहा- बीजेपी ज्वाइन नहीं करूंगा
अल्पेश ठाकोर ने कहा, मैं बीजेपी में शामिल नहीं हो रहा. पहले से अटकलें थीं कि ठाकोर कांग्रेस छोड़ सकते हैं क्योंकि वह पार्टी के स्थानीय नेतृत्व से नाराज हैं.
अहमदाबाद: गुजरात के ओबीसी नेता और विधायक अल्पेश ठाकोर ने बुधवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया. इससे पहले दिन में गुजरात क्षत्रिय ठाकोर सेना ने कांग्रेस से अपने संबंध तोड़ने का फैसला किया. इस संगठन की स्थापना अल्पेश ठाकोर ने ही की थी. संगठन ने ठाकोर से कांग्रेस से इस्तीफा देने को कहा. पहले से अटकलें थीं कि ठाकोर कांग्रेस छोड़ सकते हैं क्योंकि वह पार्टी के स्थानीय नेतृत्व से नाराज हैं.
ठाकोर ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जाने की अटकलों पर भी सफाई दी है. अल्पेश ठाकोर ने कहा, ''मैं बीजेपी में शामिल नहीं हो रहा. मैं और मेरे दो विधायक (धवलसिंह ठाकोर और भरतजी ठाकोर, जिन्होंने आज कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है) हमारे 5 साल के कार्यकाल को विधायक के रूप में पूरा करेंगे.''
MLA Alpesh Thakor of Thakor Kshatriya Sena after resigning from Congress party today: I will not join BJP. I & my two MLAs (MLA Dhavalsinh Thakor and MLA Bharatji Thakor, who have also resigned from Congress party today) will complete our 5 years' tenure as MLA. #Gujarat pic.twitter.com/hrVqZCcGqA
— ANI (@ANI) April 10, 2019
बता दें कि अल्पेश ठाकोर ने सिर्फ कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया है, विधायक पद से नहीं. अल्पेश ने अपना इस्तीफा गुजरात प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा को भेज दिया है. कल रात में इस तरह की खबरें आ गईं थीं कि अल्पेश 24 घंटे में इस्तीफा दे सकते हैं.
ठाकोर पाटन लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन कांग्रेस ने इस सीट के लिए पूर्व सांसद जगदीश ठाकोर को चुना. गुजरात में ओबीसी नेता के रूप में उभरने के बाद वह 2017 के राज्य विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हो गए थे और पाटन जिले की राधनपुर विधानसभा सीट से जीत दर्ज करने में सफल रहे थे.
पीएम मोदी दो भारत बनाने का प्रयास कर रहे हैं- राहुल गांधी
यह भी देखें