Gujarat Oath Ceremony: ‘जो भी भूमिका दी जाएगा उसे निभाऊंगा’, शपथग्रहण से पहले बीजेपी नेता हार्दिक पटेल ने दिया ये बयान
Hardik Patel: गुजरात में कुछ ही देर में शपथ समारोह शुरू होने वाला है ऐसे में बीजेपी के नवनिर्वाचित पाटीदार समुदाय के नेता हार्दिक पटेल ने खास बयान दिया.जानिए उन्होंने क्या कहा?
![Gujarat Oath Ceremony: ‘जो भी भूमिका दी जाएगा उसे निभाऊंगा’, शपथग्रहण से पहले बीजेपी नेता हार्दिक पटेल ने दिया ये बयान Gujarat Oath Ceremony Hardik Patel said i will accept any post which will party give me Gujarat Oath Ceremony: ‘जो भी भूमिका दी जाएगा उसे निभाऊंगा’, शपथग्रहण से पहले बीजेपी नेता हार्दिक पटेल ने दिया ये बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/08/fe5a515e836d5f86f48908ad9086f57e1670485035171566_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gujarat Oath Ceremony: गुजरात में कुछ ही देर बाद नवनिर्वाचित सरकार का गठन होने जा रहा है. बीजेपी के नेता भूपेंद्र पटेल मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ ही साथ 20-22 मंत्री भी शपथ लेंगें जिसमें 9 कैबिनेट मंत्री और अन्य राज्यमंत्री शामिल होंगे. बता दें कि पाटीदार नेता हार्दिक पटेल भी आज अपने पद की शपथ लेंगे. लेकिन शपथ समारोह से पहले हार्दिक पटेल ने खास बयान दिया है.जब हार्दिक पटेल से संभावित कैबिनेट बर्थ पर सवालों किया गया तो उन्होंने कहा कि यह बीजेपी तय करेगी कि कैबिनेट में किसे रखा जाए लेकिन पार्टी मुझे जो भी भूमिका सौंपेगी उसे में स्वीकार करूंगा.
हार्दिक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं बहुत युवा विधायक हूं. मैं सिर्फ पार्टी के लिए काम करने में विश्वास रखता हूं. उन्होंने आगे कहा कि यह बीजेपी तय करेगी कि वह किसे मंत्रिमंडल में रखना चाहती है. पार्टी मुझे जो भी जिम्मेदारी देगी, मैं उसे खुशी-खुशी स्वीकार करूंगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)