Rajya Sabha Election 2023: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुजरात के गांधीनगर से आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए सोमवार (10 जुलाई) को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. गुजरात में राज्यसभा की तीन सीटों पर चुनाव होना है जिसमें से एक पर आज नामांकन भरा गया. 


एस जयशंकर ने नामांकन दाखिल करने के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, मैं फिर से बीजेपी का उम्मीदवार बना हूं. मैं PM मोदी, गुजरात की जनता का आभार प्रकट करता हूं. विदेश मंत्री ने रविवार (9 जुलाई) को नामांकन फाइल करने के लिए गुजरात पहुंचे थे.  


एस जयशंकर का कार्यकाल अगले महीने खत्म हो जाएगा 
विदेश मंत्री एस जयशंकर गुजरात के राज्यसभा की तीन सीटों पर नामांकन दाखिल करने वाले पहले व्यक्ति हैं, बीजेपी को दो और लोगों को यहां से उम्मीदवार बनाना अभी बाकी है. नामांकन भरने के साथ जयशंकर ने कहा कि उन्हें पिछले चार सालों में देश में हुए बदलावों का हिस्सा बनने पर गर्व है. उन्होंने इसके लिए पीएम मोदी का धन्यवाद किया और कहा कि उनके नेतृत्व में देश में बहुत बदलाव हुए है. जिसका हिस्सा बनने का उनका अवसर मिला.


बता दें कि एस जयशंकर का राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल अगले महीने 18 अगस्त को समाप्त हो जाएगा. जयशंकर ने नॉमिनेशन करने के बाद कहा, मुझे आशा है कि आने वाले 4 सालों में देश में जो भी प्रगति होगी उसमें भी मैं योगदान दे सकूंगा. मैंने पिछले 4 साल में गुजरात से बहुत कुछ सीखा है. विदेश मंत्री ने कहा देश में खासकर विदेश नीति के क्षेत्र में जो बदलाव हुए हैं, उसमें जुड़ने का मौका मिला. 


'सभी देशों से भारत के संबंध बेहतर'
एस जयशंकर नें आगे कहा कि वे गुजरात से बहुत कुछ सीखे है, जिसके लिए उन्होंने यहां की जनता और विधायकों का भी आभार जताया है. उन्होंने कहा कि गुजरात को बीजेपी ने एक मॉडल स्टेट माना है. जयशंकर ने देश की प्रगति पर बोलते हुए कहा कि इन योजनाओं को केवल यहां नहीं बल्कि विदेश में भी प्रशंसा मिल रही है. 


विदेश नीति और पड़ोसी देशों के बात पर विदेश मंत्री ने कहा कि सभी देशों में  प्रगति हुई है. उन्होंने कहा कि नेपाल में ही देखिए वहां कनेक्तिविटी बढ़ी है, व्य़ापार अच्छे हुए है. उन्होंने कहा कि नेपाल के साथ भारत के संबंध काफी अच्छे है. एस जयशंकर ने कहा कि भारत की विदेश नीति पीएम मोदी के नेतृत्व में काफी अच्छे हुए है. उन्होंने कहा पड़ोसी देशों की बात पर कहा, ओवरऑल सभी देशों से भारत के संबंध बेहतर हुए हैं. 


ये भी पढ़ें-