Rajya Sabha Poll 2023: विदेश मंत्री एस जयशंकर आज कर सकते हैं नामांकन दाखिल, गुजरात राज्यसभा सीट पर होना है चुनाव
S Jaishankar Nomination: गुजरात राज्यसभा चुनाव के लिए विदेश मंत्री आज गांघीनगर से नामांकन दाखिल करेंगे. गुजरात में तीन राज्यसभा सीट के लिए आगामी 24 जुलाई को चुनाव होना है.
![Rajya Sabha Poll 2023: विदेश मंत्री एस जयशंकर आज कर सकते हैं नामांकन दाखिल, गुजरात राज्यसभा सीट पर होना है चुनाव Gujarat Rajya Sabha Election 2023 S Jaishankar to file nomination today for rajya sabha gandhinagar seat Rajya Sabha Poll 2023: विदेश मंत्री एस जयशंकर आज कर सकते हैं नामांकन दाखिल, गुजरात राज्यसभा सीट पर होना है चुनाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/10/b41682c22fbfea0ae95cdd34149c20221688964879520694_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gujarat Rajya Sabha Election 2023: विदेश मंत्री एस जयशंकर गुजरात से राज्यसभा की सीट पर होने वाले चुनाव के लिए सोमवार (10 जुलाई) को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. जिसके लिए जयशंकर एक दिन पहले रविवार को यहां पहुंचे थे. भारतीय जनता पार्टी (बीजपी) के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी.
बीजेपी की गुजरात इकाई के महासचिव प्रदीप सिंह वाघेला ने रविवार (9 जुलाई) को बताया कि जयशंकर सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. उनका और गुजरात से दो और राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल 18 अगस्त को समाप्त हो रहा है.
कांग्रेस नहीं उतारेगी उम्मीदवार
इसी सिलसिले में एस जयशंकर रविवार को अहमदाबाद हवाई अड्डे पर पहुंचे, जहां गुजरात के मंत्री राघवजी पटेल और अहमदाबाद के महापौर किरीट परमार समेत बीजेपी के कई पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. बीजेपी की ओर से गुजरात के तीन राज्यसभा सीट के लिए उम्मीदवारों के नामों की आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं की गई है, जिनके लिए 24 जुलाई को चुनाव होना है.
हालांकि बताया जा रहा विदेश मंत्री जयशंकर का नामांकन यहां से निश्चित है. उससे पहले कांग्रेस ने बीते शुक्रवार (7जुलाई) को कहा था कि वह गुजरात से राज्यसभा की तीन सीट के लिए होने वाले चुनाव में उम्मीदवार नहीं उतारेगी. गुजरात के 182 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के पास पर्याप्त विधायक नहीं हैं.
बीजेपी के ये तीन लोग है यहां से सांसद
गुजरात में पिछले साल के अंत में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने रिकॉर्ड 156 सीट पर जीत हासिल की थी. गुजरात से राज्यसभा की 11 सीट में से वर्तमान में आठ पर बीजेपी और बाकी पर तीन पर कांग्रेस का कब्जा है. फिलहाल गुजराज में बीजेपी के पास जो आठ सीट हैं, उनमें से एस जयशंकर, जुगलजी ठाकोर और दिनेश अनावाडिया का कार्यकाल 18 अगस्त को समाप्त हो जाएगा.
इनके कार्यकाल को देखते हुए इन तीनों सीट के लिए ही चुनाव होना है. राज्यसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 13 जुलाई है और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 17 जुलाई है. यदि आवश्यक हुआ तो मतदान 24 जुलाई को होगा.
ये भी पढ़ें- WB Panchayat Election 2023: पूनर्मतदान पर अधीर रंजन चौधरी ने EC को लिखा पत्र, कहा- पर्याप्त सुरक्षा बलों की हो तैनाती
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)