Gujarat Results 2022 Full Winners List: गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने प्रचंड जीत हासिल की है. पार्टी ने कुल 182 सीटों में से कुल 156 सीटों पर कब्जा जमाया है. कांग्रेस को मात्र 17 सीटें मिली. आम आदमी पार्टी ने पहली बार राज्य में पांच सीटें जीती है. वहीं चार सीटें अन्य के खाते में गई. बीजेपी की इस जीत के बाद रविवार (11 दिसंबर) को गुजरात में मुख्यमंत्री पद का शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है.


जानें किस सीट से किसे मिली जीत-


1. बीजेपी के जडेजा प्रद्युम्नसिंह महीपत सिंह ने अबडासा सीट से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के जाट ममद जंग को हराया.
 
2. बीजेपी के चैतन्य मकरंदभाई देसाई ने अकोटा सीट से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के रुत्विज दिलीपभाई जोशी को हराया.


3. बीजेपी के डॉ. हंसमुख पटेल ने अमराईवाड़ी सीट से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के धर्मेंद्रभाई शांतिलाल पटेल (धमभाई) को हराया.


4. बीजेपी के कौशिक कांतिभाई वेकारिया ने अमरेली सीट से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के धनानी परेशकुमार धीरजलाल को हराया.


5. बीजेपी के योगेश आर. पटेल (बापजी) ने आनंद सीट से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के कांतीभाई सोधा परमार (भगत) को हराया.


6. बीजेपी के चंगा त्रिकम बिजल ने अंजार सीट से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के डांगर रमेशभाई शम्जीभाई को हराया.


7. कांग्रेस के अमित चावड़ा ने अंकलव सीट से जीत दर्ज की है, उन्होंने बीजेपी के गुलाबसिंह रतनसिंह पाढ़ियार को हराया.


8. बीजेपी के ईश्वरसिंह ठाकोरभाई पटेल ने अंकलेश्वर सीट से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के विजयसिंह ठाकोरभाई पटेल को हराया.
 
9. बीजेपी के दर्शना एम. वाघेला ने असरवा सीट से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के विपुल परमार को हराया.


10. बीजेपी के मानसिंह कोह्याभाई चौहान ने बालासीनोर सीट से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के अजितसिंह पर्वतसिंह चौहान को हराया.


11. कांग्रेस के अनंतकुमार हसमुखभाई पटेल ने बंसदा सीट से जीत दर्ज की है, उन्होंने बीजेपी के पीयूषकुमार कांतिलाल पटेल को हराया.


12. बीजेपी के दिनेशसिंह राजेंद्रसिंह कुशवाहा ने बापूनगर सीट से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के हिम्मतसिंह पटेल को हराया.


13. बीजेपी के ईश्वरभाई उर्फ अनिलभाई रमनभाई परमार ने बारडोली सीट से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के पन्नाबेन अनिलभाई पटेल को हराया.


14. निर्दलीय के धवलसिंह नरेन्द्रसिंह जाला ने बायद सीट से जीत दर्ज की है, उन्होंने बीजेपी के भीखिबेन गिरवतसिंह परमार को हराया.


15. बीजेपी के ठाकोर सुखाजी सोमाजी ने बेचाराजी से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के ठाकोर अमृतजी (भोपाजी) बाबूजी को हराया.


16. बीजेपी के रमेशभाई नरेंद्रदास मिस्त्री ने भरूच से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के जयकांतभाई बहेचरभाई पटेल को हराया.


17. बीजेपी के सेजलबेन राजीव कुमार पांड्या ने भावनगर पूर्व से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के बलदेव मावजीभाई सोलंकी को हराया.


18. बीजेपी के पुरुषोत्तमभाई ओ सोलंकी ने भावनगर ग्रामीण से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के गोहिल रेवतसिंह बटुकभा (होयदाद) को हराया.


19. बीजेपी के जितेंद्रभाई सवाजीभाई वघानी (जीतू वघानी) ने भावनगर पश्चिम से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के किशोरसिंह कुम्भाजीभाई गोहिल (के. के. गोहिल) को हराया.


20. बीजेपी के पी.सी. बरंडा ने भिलोदा से जीत दर्ज की है, उन्होंने आप के रूपसीभाई बाबूभाई भगोरा को हराया.
 
21. बीजेपी के केशुभाई शिवदास पटेल ने भुज से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के अर्जन भूडिया को हराया.


22. बीजेपी के सोलंकी रमनभाई भीखाभाई ने बोरसद से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के परमार राजेन्द्रसिंह धीरसिंह को हराया.


23. आम आदमी पार्टी के मकवाना उमेशभाई नारनभाई ने बोटाद से जीत दर्ज की है, उन्होंने बीजेपी के घनश्यामभाई प्रागजीभाई विरानी को हराया.


24. कांग्रेस के ठाकोर दिनेशभाई अताजी ने चनास्मा से जीत दर्ज की है, उन्होंने बीजेपी के दिलीपकुमार विराजीभाई ठाकोर को हराया.


25. बीजेपी के राजेन्द्रसिंह मोहनसिंह राठवा ने छोटा उदयपुर से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के राठवा संग्रामसिंह नारणभाई को हराया.


26. बीजेपी के संदीप देसाई ने चोर्यासी से जीत दर्ज की है, उन्होंने आम आदमी पार्टी के प्रकाशभाई विनोदभाई ठेकेदार को हराया.


27. बीजेपी के चौहान शामाजीभाई भीमाजीभाई ने चोटिला से जीत दर्ज की है, उन्होंने आम आदमी पार्टी के करपदा राजूभाई मेरांभाई को हराया.


28. बीजेपी के शैलेशभाई कनैयालाल मेहता (शैलेश सोट्टा) ने दभोई से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के बालकृष्णभाई नारनभाई पटेल (ढोलर) को हराया.


29. बीजेपी के चौहान बलराजसिंह कल्याणसिंह ने दहेगाम से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के चौहान वखतसिंह अमरसिंह को हराया.


30. बीजेपी के कनैयालाल बच्चूभाई किशोरी ने दाहोद से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के कनैयालाल बच्चूभाई किशोरी को हराया.


31. बीजेपी के विजयभाई रमेशभाई पटेल ने डांग से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के पटेल मुकेशभाई चंद्रभाई को हराया.


32. कांग्रेस के शैलेश मनुभाई परमार ने दानिलिम्दा से जीत दर्ज की है, उन्होंने बीजेपी के नरेशभाई शंकरभाई व्यास (सतीश व्यास) को हराया.


33. कांग्रेस के कांतिभाई कलाभाई खराड़ी ने दांता से जीत दर्ज की है, उन्होंने बीजेपी के पारघी लटूभाई चंदाभाई को हराया.
 
34. बीजेपी के कौशिकभाई सुखलाल जैन (कौशिक जैन) ने दरियापुर से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के ग्यासुद्दीन हबीबुद्दीन शेख को हराया.


35. बीजेपी के पी.के.परमार ने दसदा से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के नौशाद सोलंकी को हराया.


36. बीजेपी के बाबूभाई जमनादास पटेल ने दसक्रोई से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के उमेदजी बुद्धाजी ज़ला को हराया.


37. आम आदमी पार्टी के चैतरभाई दामजीभाई वसावा ने देदियापाड़ा से जीत दर्ज की है, उन्होंने बीजेपी के हितेशकुमार देवजीभाई वसावा को हराया.


38. बीजेपी के प्रविंकुमार गोरधनजी माली ने दीसा से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के संजय कुमार गोवभाई रबारी  को हराया.


39. बीजेपी के केशाजी शिवाजी चौहान ने देवदार से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के शिवभाई अमरभाई भूरिया को हराया.


40. बीजेपी के खाबड़ बचूभाई मगनभाई ने देवगढ़बरिया से जीत दर्ज की है, उन्होंने आम आदमी पार्टी के वखला भरतसिंह प्रतापभाई को हराया.
 
41. बीजेपी के कालूभाई रूपभाई डाभी ने धंधुका से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के हरपालसिंह जगदेवसिंह चुडासमा को हराया.


42. निर्दलीय के मवजीभाई मगनभाई देसाई ने धनेरा से जीत दर्ज की है, उन्होंने बीजेपी के पटेल भगवानभाई हजाभाई को हराया.


43. बीजेपी के अरविंद छोटूभाई पटेल ने धरमपुर से जीत दर्ज की है, उन्होंने आम आदमी पार्टी के कमलेशभाई घेलाभाई पटेल को हराया.


44. बीजेपी के काकडिया जयसुखभाई वल्लभभाई (काकडिया जे.वी.) ने धारी से जीत दर्ज की है, उन्होंने आम आदमी पार्टी के सतसिया कांतिभाई शंभुभाई को हराया.


45. बीजेपी के किरीटसिंह सरदारसंग डाभी ने ढोलका से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के अश्विनभाई कामशुभाई राठौड़ को हराया.


46. बीजेपी के डॉ. महेंद्रभाई पडलिया ने धोराजी से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के ललित वसोया को हराया.


47. बीजेपी के प्रकाशभाई परसोतमभाई वरमोरा ने ध्रांगधरा से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के गुंजरिया छत्रसिंह शंकरभा को हराया.


48. बीजेपी के पबुभ विरंभ मानेक ने द्वारका से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के अहीर मुलुभाई रणमलभाई कंदोरिया को हराया.


49. बीजेपी के अमित शाह ने एलिसब्रिज से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के भीखूभाई हरगोविंदभाई दवे को हराया.


50. बीजेपी के कटारा रमेशभाई भूराभाई ने भीखूभाई से जीत दर्ज की है, उन्होंने आम आदमी पार्टी के गोविंदभाई दलभाई परमार को हराया.


51. बीजेपी के महंत शंभुनाथ टुंडिया ने गढ़ाड़ा से जीत दर्ज की है, उन्होंने आम आदमी पार्टी के परमार रमेशभाई प्रभुभाई को हराया.
 
52. बीजेपी के नरेशभाई मगनभाई पटेल ने गनदेवी से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के अशोकभाई लल्लूभाई पटेल को हराया.
 
53. बीजेपी के मालती किशोर महेश्वरी ने गांधीधाम से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के भरतभाई वेलजीभाई सोलंकी को हराया.


54. बीजेपी के रिताबेन केतनकुमार पटेल ने गांधीनगर उत्तर से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के वीरेंद्रसिंह माफ़जी वाघेला  को हराया.
 
55. बीजेपी के अल्पेश खोदाजी ठाकोर ने गांधीनगर दक्षिण से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के डॉ. हिमांशु पटेल को हराया.


56. बीजेपी के भाभोर महेंद्रभाई रमेशभाई ने गरबाड़ा से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के चंद्रिकाबेन छगनभाई बरिया को हराया.


57. आम आदमी पार्टी के सुधीरभाई वघानी ने गरियाधर से जीत दर्ज की है, उन्होंने बीजेपी के नाकरानी केशुभाई हिरजीभाई को हराया.


58. बीजेपी के पटेल भूपेंद्रभाई रजनीकांत ने घाटलोडिया से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के डॉ अमी याज्ञिक को हराया.


59. बीजेपी के सी.के.राउलजी ने गोधरा से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के रश्मिताबेन दुष्यंतसिंह चौहान को हराया.
 
60. बीजेपी के गीताबा जयराजसिंह जडेजा ने गोंडल जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के देसाई यतीश गोविंदलाल को हराया.


61. बीजेपी के जयद्रथसिंहजी परमार ने हलोल जीत दर्ज की है, उन्होंने निर्दलीय के रामचंद्र बारिया को हराया.


62. बीजेपी के विनेन्द्रसिंह दिलीपसिंह जाला ने हिम्मतनगर जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के कमलेशकुमार जयंतीभाई पटेल को हराया.


63. बीजेपी के रमनलाल ईश्वरलाल वोरा ने इदर से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के रमाभाई वीरचंदभाई सोलंकी को हराया.


64. बीजेपी के आर.सी.पटेल ने जलालपुर से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के रंजीत (मुन्नाभाई) पांचाल को हराया.


65. कांग्रेस के इमरान खेड़ावाला ने जमालपुर-खड़िया से जीत दर्ज की है, उन्होंने बीजेपी के भूषण अशोक भट्ट को हराया.


66. बीजेपी के देवकिशोरदासजी भक्तिवरूपदासजी स्वामी ने जम्बूसर से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के संजयभाई जेसंगभाई सोलंकी को हराया.


67. आम आदमी पार्टी के अहीर हेमंतभाई हरदासभाई ने जामजोधपुर से जीत दर्ज की है, उन्होंने बीजेपी के चिमनभाई सपरिया को हराया.


68. बीजेपी के रिवासिंह हरदेवसिंह सोलंकी ने जामनगर उत्तर से जीत दर्ज की है, उन्होंने आम आदमी पार्टी के करणभाई करमूर  को हराया.


69. बीजेपी के पटेल राघवजीभाई हंसराजभाई ने जामनगर ग्रामीण से जीत दर्ज की है, उन्होंने आम आदमी पार्टी के प्रकाश धीरूभाई डोंगा  को हराया.


70. बीजेपी के अकबरी दिव्येशभाई रणछोड़भाई ने जामनगर दक्षिण से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के कथीरिया मनोजभाई गोरधनभाई को हराया.


71. बीजेपी के कुँवरजीभाई मोहनभाई बावलिया ने जसदण से जीत दर्ज की है, उन्होंने आम आदमी पार्टी के तेजसभाई भीखाभाई गजीपारा को हराया.


72. बीजेपी के जयेशभाई विठ्ठलभाई रडाडिया ने जेतपुर से जीत दर्ज की है, उन्होंने आम आदमी पार्टी के रोहितभाई विनुभाई भुवा को हराया.
 
73. बीजेपी के राठवा जयंतीभाई सवजीभाई ने जेतपुर से जीत दर्ज की है, उन्होंने आम आदमी पार्टी के राठवा राधिकाबेन अमरसिंहभाई को हराया.


74. बीजेपी के रितेशकुमार रमनभाई वसावा ने झगड़िया से जीत दर्ज की है, उन्होंने निर्दलीय के छोटूभाई अमरसिंह वसावा को हराया.


75. बीजेपी के महेशभाई सोमजीभाई भूरिया ने झालोद से जीत दर्ज की है, उन्होंने आम आदमी पार्टी के अनिलभाई सोमाभाई गरासिया को हराया.


76. बीजेपी के संजय सुखाभाई कोरडिया ने जूनागढ़ से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के जोशी भीखाभाई गलाभाई को हराया.


77. बीजेपी के करसनभाई पंजाबभाई सोलंकी ने कड़ी से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के प्रवीणभाई गणपतभाई परमार को हराया.


78. बीजेपी के चावड़ा मेघजीभाई अमरभाई ने कलावड़ से जीत दर्ज की है, उन्होंने आम आदमी पार्टी के डॉ जिग्नेश सोलंकी को हराया.
 
79. बीजेपी के ठाकोर लक्ष्मणजी पंजाजी ने कलोल से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के बलदेवजी चंदूजी ठाकोर को हराया.


80. बीजेपी के  फतेसिंह वखतसिंह चौहान ने कलोल से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के प्रभातसिंह प्रतापसिंह चौहान को हराया.


81. बीजेपी के  प्रफुल पंशेरिया ने कामरेज से जीत दर्ज की है,  उन्होंने  आम आदमी पार्टी के राम धड़ुक को हराया.


82. कांग्रेस के अमृतजी मोतीजी ठाकोर ने कांकरेज से जीत दर्ज की है, उन्होंने बीजेपी के वाघेला कीर्तिसिंह प्रभातसिंह को हराया.
 
83. बीजेपी के ज़ाला राजेशकुमार मगनभाई ने कपडवंज  से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के कलाभाई रायजीभाई डाभी को हराया.


84. बीजेपी के जीतूभाई हरजीभाई चौधरी ने कपराडा से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के वसंतभाई बरजुलभाई पटेल को हराया.  


85. बीजेपी  के प्रवीणभाई मंजीभाई घोघरी ने करंज से जीत दर्ज की है, उन्होंने आम आदमी पार्टी के मनोज सोरठिया को हराया.  


86. बीजेपी  के अक्षयकुमार ईश्वरभाई पटेल ने कर्जन से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के प्रीतेशकुमार जनकभाई पटेल  को हराया.  


87. बीजेपी  के विनोदभाई अमरशिभाई मोराडिया ने कटारगाम से जीत दर्ज की है, उन्होंने आम आदमी पार्टी के गोपाल इटलीया को हराया.


88. बीजेपी के देवभाई पंजाबभाई मालम ने केशोद से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के हीराभाई अर्जनभाई जोतवा को हराया.


89. बीजेपी के अय्यर मुलुभाई हरदासभाई बेरा ने खंभालिया से जीत दर्ज की है, उन्होंने आम आदमी पार्टी के इसुदन गढ़वी को हराया.


90. कांग्रेस के चिरागकुमार अरविंदभाई पटेल ने खंभात से जीत दर्ज की है, उन्होंने बीजेपी के महेशकुमार कनैयालाल रावल को हराया.  


91. कांग्रेस के डॉ तुषार अमरसिंह चौधरी ने खेड़ब्रह्मा  से जीत दर्ज की है, उन्होंने बीजेपी के अश्विन कोतवाल को हराया.  


92. बीजेपी के सरदारभाई शामलभाई चौधरी ने खेरालू  से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के देसाई मुकेशकुमार मोंगजीभाई को हराया.  


93. बीजेपी के  प्रद्युम्न गणुभाई वाजा ने कोडिनार से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के मकवाना महेशभाई जेठाभाई को हराया.


94. समाजवादी पार्टी के कांधलभाई सरमनभाई जडेजा ने कुटियाना से जीत दर्ज की है, उन्होंने बीजेपी के ढेलिबेन मालदेभाई ओदेदारा को हराया.


95. बीजेपी के  जनकभाई तलविया ने लाठी से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के वीरजीभाई ठुम्मर को हराया.


96. बीजेपी के संगीताबेन राजेंद्र पाटिल ने लिंबायत से जीत दर्ज की है, उन्होंने आम आदमी पार्टी के पंकजभाई तायदे को हराया.


97. बीजेपी के किरीटसिंह जीतूभा राणा ने लिम्बडी से जीत दर्ज की है, उन्होंने आम आदमी पार्टी के मयूरभाई मेराभाई सकारिया को हराया.


98. बीजेपी के भाभोर शैलेशभाई सुमनभाई ने लिमखेड़ा से जीत दर्ज की है, उन्होंने उन्होंने आम आदमी पार्टी के बैरिया नरेशभाई पुनाभाई को हराया.


99. कांग्रेस के गुलाबसिंह सोमसिंह चौहान ने लूनावाड़ा से जीत दर्ज की है, उन्होंने बीजेपी के सेवक जिग्नेशकुमार अंबालाल को हराया.


100. बीजेपी के पटेल मुकेश कुमार डी. ने महेसाणा से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के पी.के. पटेल को हराया.


101. बीजेपी के संजयसिंह विजयसिंह महिदा ने महुधा से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के इंद्रजीतसिंह नटवरसिंह परमार को हराया.


102. बीजेपी के गोहिल शिवभाई जेरमभाई ने महुवा से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के डॉ कनुभाई वी. कलसरिया को हराया.
 
103. बीजेपी के मोहनभाई धनजीभाई धोडिया ने महुवा से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के गरासिया हेमांगिनी दिपाक्कुमार को हराया.


104. बीजेपी के  हर्ष रमेश संघवी ने माजुरा से जीत दर्ज की है, उन्होंने आम आदमी पार्टी के पी वी एस सरमा को हराया.  


105. कांग्रेस के अरविंदभाई जिनाभाई लदानी ने मनावदर से जीत दर्ज की है, उन्होंने बीजेपी के जवाहरभाई पत्तलजीभाई चावड़ा को हराया.


106. बीजेपी के निरुद्ध भाईलाल दवे ने मांडवी से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के राजेंद्रसिंह ए जडेजा को हराया.


107. बीजेपी के कुंवरजीभाई नरसिंहभाई हलपति ने मांडवी से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के आनंदभाई मोहनभाई चौधरी को हराया.


108. बीजेपी के करगतिया भगवानजीभाई लखाभाई ने मांगरोल से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के बाबूभाई कलाभाई वाजा को हराया.  


109. बीजेपी के  गणपतसिंह वेस्ताभाई वसावा ने मांगरोल से जीत दर्ज की है, उन्होंने आम आदमी पार्टी के स्नेहलकुमार रामसिंह वसावा को हराया.  


110. बीजेपी के अमूल भट्ट ने मणिनगर से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के सी.एम राजपूत को हराया.  


111. बीजेपी के योगेशभाई नरेंद्रदास पटेल ने मांजलपुर से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के डॉ तशवीन सिंह को हराया.  


112. बीजेपी के जयंतीभाई सोमाभाई पटेल ने मनसा से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के बाबूसिंहजी मोहनसिंहजी ठाकोर को हराया.  


113. बीजेपी के कल्पेशभाई आशाभाई परमार ने मटर से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के संजयभाई हरिभाई पटेल को हराया.


114. बीजेपी के  र्जुनसिंह उदेसिंह चौहान ने मेहमदाबाद से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के  जुवांसिंह गंडाभाई चौहान को हराया.


115. बीजेपी के भीखूसिंहजी चतुरसिंहजी परमार ने मोडासा  से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के ठाकोर राजेंद्रसिंह शिवसिंह को हराया.


116. बीजेपी के मृतिया कांतिलाल शिवलाल ने मोरबी से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के पटेल जयंतीलाल जेरजबभाई को हराया.


117. बीजेपी के सुथार निमिशाबेन मनहरसिंह ने मोरवा हदफ  से जीत दर्ज की है, उन्होंने आम आदमी पार्टी के भानाभाई मनसुखभाई डामोर को हराया.


118. बीजेपी के देसाई पंकजभाई विनुभाई ने नडियाद  से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के ध्रुवल पटेल को हराया.


119. बीजेपी के डॉ. दर्शन चंदूभाई देशमुख ने नंदोद  से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के हरेशभाई जयंतीभाई वसावा को हराया.


120. बीजेपी के जितेंद्रकुमार रमनलाल पटेल ने नारनपुरा से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के  सोनल रामनभाई पटेल को हराया.


121. बीजेपी के कुकरानी पायल मनोजकुमार ने नरोदा से जीत दर्ज की है, उन्होंने आम आदमी पार्टी के ओमप्रकाश दारोगाप्रसाद तिवारी को हराया.


122. बीजेपी के देसाई राकेश गुणावंतभाई ने नवसारी से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के दीपक बरोट को हराया.


123. बीजेपी के जगदीश विश्वकर्मा ने निकोल से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के रंजीतसिंह बराड़ को हराया.


124. बीजेपी के डॉ जयरामभाई चेमाभाई गामित ने निजार से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के सुनीलभाई रतनजीभाई गामित को हराया.


125. बीजेपी के मुकेशभाई जिनाभाई पटेल ने ओलपाड  से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के दर्शनकुमार अमृतलाल नायक को हराया.


126. बीजेपी के चैतन्यसिंह प्रतापसिंह जाला ने पदरा से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के जशपालसिंह महेंद्रसिंह पाढ़ियार को हराया.


127. बीजेपी के अनिकेत गिरीशभाई ठाकर ने पालनपुर  से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के महेशकुमार अमृतलाल पटेल को हराया.


128. बीजेपी के भीखाभाई रावजीभाई बरैया ने पालीताना  से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के राठौड़ प्रवीणभाई जिनाभाई  को हराया.


129. बीजेपी के कनुभाई मोहनलाल देसाई ने पारदी से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के जयश्रीबेन पटेल को हराया.


130. कांग्रेस के किरीटकुमार चिमनलाल पटेल ने पाटन से जीत दर्ज की है, उन्होंने बीजेपी के डॉ राजुलबेन देसाई को हराया.


131. बीजेपी के कमलेशभाई रमेशभाई पटेल ने पेटलाड से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के डॉ. प्रकाश बुद्धभाई परमार को हराया.


132. कांग्रेस के अर्जुनभाई देवाभाई मोधवाडिया ने पोरबंदर से जीत दर्ज की है, उन्होंने बीजेपी के बाबूभाई भीमाभाई बोखिरिया को हराया.


133. बीजेपी के गजेंद्रसिंह उदेसिंह परमार ने प्रांतिज से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के बहेचरसिंह हरिसिंह राठौड़ को हराया.


134. बीजेपी के लविंगजी मूलजी सोलंकी ने राधनपुर से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के रघुभाई मेराजभाई देसाई को हराया.


135. बीजेपी के उदय कांगड़ ने राजकोट से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के इंद्रनील राजगुरु को हराया.


136. बीजेपी के भानुबेन मनोहरभाई बाबरिया ने राजकोट ग्रामीण से जीत दर्ज की है, उन्होंने आम आदमी पार्टी के वशरामभाई सगाथिया को हराया.


137. बीजेपी के रमेशभाई वीरजीभाई तिलाला ने राजकोट दक्षिण से जीत दर्ज की है, उन्होंने आम आदमी पार्टी के शिवलाल बैरसिया को हराया.


138. बीजेपी के डॉ. दर्शिता शाह ने राजकोट पश्चिम से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के कलारिया मनसुखभाई जादवभाई  को हराया.


139. बीजेपी के हीराभाई ओधवजीभाई सोलंकी ने राजुला से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के अंबरीशकुमार जीवाभाई डेर को हराया.


140. बीजेपी के बालकृष्ण खंडेराव शुक्ला ने रावपुरा से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के पटेल संजयभाई ईश्वरभाई सपा को हराया.


141. बीजेपी के वीरेंद्रसिंह बहादुरसिंह जडेजा ने रैपर से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के भचुभाई धर्मशी आरेठिया को हराया.
 
142. बीजेपी के पटेल हर्षदभाई रणछोड़भाई ने साबरमती से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के दिनेशसिंह गणपतसिंह महिदा को हराया.


143. बीजेपी के कनुभाई कर्मशीभाई पटेल ने सानंद से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के पटेल रमेशभाई बालाभाई को हराया.


144. बीजेपी के अभसिंह मोतीभाई तड़वी ने संखेड़ा से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के धीरूभाई चुन्नीलाल भील को हराया.


145. बीजेपी के  डॉ. कुबेरभाई मनसुखभाई डिंडोर ने संतरामपुर से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के गेंदालभाई मोतीभाई डामोर को हराया.


146. बीजेपी के कसवाला महेश ने सावरकुंडला से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के प्रताप दुधात को हराया.


147. बीजेपी के इनामदार केतनभाई महेंद्रभाई ने सावली से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के कुलदीपसिंह उदेसिंह राउलजी को हराया.


148. बीजेपी के केयूर नारायणदास रोकड़िया ने सयाजीगंज से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के अमी रावत को हराया.


149. बीजेपी के जेठाभाई घेलाभाई ने शेहरा से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के खाटूभाई गुलाबभाई पागी को हराया.


150. बीजेपी के बलवंतसिंह चंदनसिंह राजपूत सिद्धपुर से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के चंदनजी तलाजी ठाकोर को हराया.


151. बीजेपी के पटेल विपुलकुमार विनुभाई ने सोजित्रा से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के पूनमभाई माधभाई परमार को हराया.


152. कांग्रेस के चूड़ासमा विमलभाई कनभाई ने सोमनाथ से जीत दर्ज की है, उन्होंने बीजेपी के मानसिंहभाई मेरामनभाई परमार को हराया.


153. बीजेपी के अरविंद शांतिलाल राणा ने सूरत पूर्व से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के असलम फिरोजभाई साइकिलवाला को हराया.


154. बीजेपी के कांतिभाई हिम्मतभाई बलार ने सूरत उत्तर से जीत दर्ज की है, उन्होंने आम आदमी पार्टी के महेंद्र नवादिया को हराया.


155. बीजेपी के पूर्णेश मोदी ने सूरत पश्चिम से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के संजय आर. शाह को हराया.


156. बीजेपी के गौतमभाई गोपभाई चौहान ने तलजा से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के कनुभाई माथुरभाई बरैया को हराया.


157. बीजेपी के भागभाई धनाभाई बराड़ ने तलाला से जीत दर्ज की है, उन्होंने आम आदमी पार्टी के सोलंकी देवेंद्रभाई कांजीभाई को हराया.


158. बीजेपी के दुर्लभभाई हरखजीभाई धररिया ने टंकारा से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के कगाथारा ललितभाई को हराया.


159. बीजेपी के कंचनबेन विनुभाई रडाडिया ने ठक्करबापा नगर  से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के विजयकुमार सी. ब्रह्मभट्ट को हराया.


160. बीजेपी के शंकरभाई लगधीरभाई चौधरी ने थराड  से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के  गुलाबसिंह पीराभाई राजपूत को हराया.


161. बीजेपी के योगेंद्रसिंह परमार ने ठसरा से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के परमार कांतिभाई शभाईभाई को हराया.


162. बीजेपी के मनुभाई एम. पटेल ने उधना से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के धनसुखभाई भगवतीप्रसाद राजपूत को हराया.


163. बीजेपी के पाटकर रमनलाल नानूभाई ने उम्बर्गगांव से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के नरेशभाई वजीरभाई वादवी को हराया.


164. बीजेपी के गोविंदभाई रायजीभाई परमार ने उमरेठ से जीत दर्ज की है, उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जयंत पटेल को हराया.


165. बीजेपी के कालूभाई चानाभाई राठौड़ ने उना से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के वंश पंजाभाई भीमाभाई को हराया.
 
166. बीजेपी के  पटेल किरीटकुमार केशवलाल ने ऊंझा से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के पटेल अरविंद अमृतलाल को हराया.
 
167. कांग्रेस के जिग्नेश मेवाणी ने वडगाम से जीत दर्ज की है, उन्होंने बीजेपी के मणिभाई जेठाभाई वाघेला को हराया.


168. बीजेपी के मनीषा वकील ने वडोदरा सिटी से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के गुणवंतराय परमार को हराया.


169. निर्दलीय से धर्मेंद्रसिंह रानुभा वाघेला ने वाघोडिया  से जीत दर्ज की है, उन्होंने बीजेपी के अश्विनभाई नटवरभाई पटेल को हराया.


170. बीजेपी के  अरुणसिंह अजीतसिंह राणा ने वगरा से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के सुलेमान पटेल को हराया.


171. बीजेपी के भारतभाई किकुभाई पटेल ने वलसाड से जीत दर्ज की है, उन्होंने आम आदमी पार्टी के राजेशभाई मंगूभाई पटेल को हराया.


172. बीजेपी के किशोर कनानी ने वराछा रोड से जीत दर्ज की है, उन्होंने आम आदमी पार्टी के अल्पेश कथीरिया को हराया.


173. बीजेपी के बाबूसिंह साराभाई जादव ने वटवा से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के बलवंतसिंह हेमन्तसंग गढ़वी को हराया.


174.  कांग्रेस के ठाकोर गेनिबेन नागाजी ने वाव से जीत दर्ज की है, उन्होंने बीजेपी के ठाकोर स्वरूपजी सरदारजी को हराया.


175. बीजेपी के अमित ठाकर ने वेजलपुर से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के राजेंद्र पटेल को हराया.


176. कांग्रेस के डॉ. सी. जे. चावड़ा ने विजापुर  से जीत दर्ज की है, उन्होंने बीजेपी के रमनभाई डी पटेल को हराया.


177. बीजेपी के पटेल हार्दिक भारतभाई ने वीरमगाम से जीत दर्ज की है, उन्होंने आम आदमी पार्टी के अमरसिंह आनंदजी ठाकोर को हराया.


178. आम आदमी पार्टी के पेंद्रभाई गंदूभाई भयानी ने विश्वदार से जीत दर्ज की है, उन्होंने बीजेपी के हर्षदकुमार माधवजीभाई रिबड़िया को हराया.


179. बीजेपी के ऋषिकेश गणेशभाई पटेल ने विसनगर से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के किरीटभाई ईश्वरभाई पटेल को हराया.


180. बीजेपी के कोकणी मोहनभाई ढेदाभाई ने व्यारा से जीत दर्ज की है, उन्होंने आम आदमी पार्टी के बिपिनचंद्र खुशहालभाई चौधरी को हराया.


181. बीजेपी के जगदीशभाई प्रभुभाई मकवाना ने वाधवान से जीत दर्ज की है, उन्होंने आम आदमी पार्टी के बजरंग" हितेंद्रकुमार भगवानजीभाई पटेल को हराया.


182. बीजेपी के जितेंद्र कांतिलाल सोमानी ने वांकानेर से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के महमदजाविद अब्दुलमुत्तलिब पीरजादा को हराया.


ये भी पढ़ें:Himachal Results 2022: कौन बनेगा हिमाचल प्रदेश का अगला सीएम? रेस में कई नाम, आज होगी विधायकों की बैठक | बड़ी बातें