Gujarat Tribal People Mandate : गुजरात में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत के बाद पार्टी के लोग जश्न मना रहे है. 150 के टारगेट पर चल रही बीजेपी को गुजरात की जनता ने 156 सीटों पर विजय बनाया है. आपको बता दे पिछले 27 सालों से गुजरात में बीजेपी की सरकार है. वही गुजरात में नई आई आम आदमी पार्टी ने अपना पैर राज्य में जमाना शुरू कर दिया है. ख़ास तौर पर आदिवासी बेल्ट पर आप ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. आप ने यहां बीजेपी को टक्कर देने की कोशिश की है. भले ही आप ने एक ही सीट पर विजय हासिल की हो लेकिन अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित 27 सीटों में से नौ पर आप बीजेपी के लिए कड़ी चुनौती के रूप में रही. 


देदियापाड़ा सीट पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी चैतर वसावा ने बीजेपी के हितेश वसावा को हरा दिया है. चैतर को 1.02 लाख वोट मिले है. यह इस बार के गुजरात चुनाव में आप उम्मीदवार को मिले सबसे ज्यादा वोट है. छोटा उदयपुर से आप की टिकट पर चुनाव लड़ रहे अर्जुन राठवा का कहना है कि उनकी पार्टी ने ऐसे क्षेत्रों में पूरी सच्चाई के साथ चुनाव लड़ा जहां पर अन्य पार्टियां शराब और पैसे की बदौलत मतदाता को प्रभावित करने की कोशिश करती है. राठवा को 43,880 वोट मिले हैं. वो आदिवासी नेता मोहनसिंह राठवा के बेटे राजेंद्रसिंह राठवा से चुनाव हार गए हैं.  उनका कहना है कि उनकी पार्टी को आदिवासी जिलों में पहचानना शुरू कर दिया है और पार्टी का हर व्यक्ति उनके विकास के लिए काम करेगा.


अनुसूचित जनजाति समुदाय गुजरात की आबादी का लगभग 14 प्रतिशत हिस्सा है. इन क्षेत्रों को कांग्रेस का गढ़ कहा जाता था. लेकिन इस बार कांग्रेस को सबसे ज्यादा चोट आम आदमी पार्टी ने पहुंचाई है. कांग्रेस ने यहां से केवल तीन सीटें जीती है. 


आम आदमी पार्टी के लिए यह चुनाव इस लिए भी ख़ास था क्योंकि वह राष्ट्रीय पार्टी बन चुकी है. आप का वोट शेयर 14 प्रतिशत आसपास था. चुनाव आयोग की औपचारिक मंजूरी के बाद, आप  वर्तमान में राष्ट्रीय स्थिति वाली नौवीं पार्टी बन जाएगी. यह चौथा राज्य होगा जहां इसे 'स्टेट पार्टी' की मान्यता मिली है.