गुजरात की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 23 अप्रैल को होगा, नामांकन की आखिरी तारीख 4 अप्रैल
गुजरात की दो विधानसभा सीटों पर 23 अप्रैल को उपचुनाव होंगे. बता दें कि इसी दिन गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों के लिये भी मतदान होगा.
नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने गुजरात की दो खाली पड़ी विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है. ध्रांगध्रा और माणावदर विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है.
आयोग द्वारा गुरुवार को जारी एक बयान के अनुसार, इन सीटों पर लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के साथ ही 23 अप्रैल को मतदान होगा. इस दिन गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों के लिये भी मतदान होगा.
उपचुनाव की अधिसूचना 28 मार्च को जारी होगी. हाल ही में इन सीटों से विधायकों के इस्तीफे के कारण यह सीट खाली हुयी थी. उम्मीदवार चार अप्रैल तक नामांकन कर सकेंगे और नामांकन वापसी की अंतिम तारीख़ आठ अप्रैल है. नामांकन पत्रों की जाँच पाँच अप्रैल को होगी और 23 अप्रैल को मतदान के बाद 23 मई को वोटों की गिनती की जाएगी.
आयोग के अनुसार, इन सीटों पर उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित किए जाने के साथ ही चुनाव आचार संहिता लागू मानी जाएगी.
यह भी देखें