हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: गुड़गांव विधानसभा सीट पर बीजेपी को राहत मिली है. बीजेपी के विधायक उमेश अग्रवाल की पत्नी ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर गुड़गांव सीट से अपना पर्चा वापस ले लिया है. टिकट नहीं मिलने से नाराज उमेश अग्रवाल ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपनी पत्नी अनीता अग्रवाल को चुनाव मैदान में उतारा था.
रोहतक में सीएम मनोहर लाल खट्टर ने उमेश अग्रवाल के साथ मीटिंग की. इस मीटिंग के बाद ही उमेश अग्रवाल ने पार्टी में ने रहने का फैसला किया. उमेश अग्रवाल के इस फैसले के साथ ही अनीत अग्रवाल ने अपना पर्चा वापस ले लिया.
अग्रवाल ने बताया कि समर्थकों के कहने पर उन्होंने अपनी पत्नी को चुनावी मैदान में उतारने का फैसला किया था. उन्होंने कहा, ''टिकट नहीं मिलने के बावजूद मुझे समर्थन मिल रहा था. लोग चाहते थे कि मैं फिर से उनकी सेवा करूं. लेकिन पार्टी के सीनियर नेताओं ने मुझे कहा कि अनीता को अपना नॉमिनेशन वापस लेना चाहिए. इसलिए अनिता ने भी अपना पर्चा वापस ले लिया.''
हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 2 मंत्रियों समेत 12 विधायकों के टिकट काटे हैं. 2014 में बीजेपी हरियाणा की 90 में से 47 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब हुई थी.
बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नॉमिनेशन वापस लेने की आखिरी तारीख 7 अक्टूबर थी. हरियाणा में 21 अक्टूबर को वोटिंग होनी है. विधानसभा चुनाव के नतीजे महाराष्ट्र के साथ 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.
हरियाणा चुनाव: कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, पूर्व मंत्री ने पार्टी छोड़ी