केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज अपने तीन दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे हैं. स्टेशन पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज जनता ने ऐतिहासिक विजय भारतीय जनता पार्टी को दी है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह बात स्पष्ट है कि देश में डबल इंजन की सरकार जनता की प्रगति, जनता का विश्वास और जनता के लिए हमेशा खड़ी है. इस चुनाव के वातावरण में भी यूक्रेन से बच्चों को सुरक्षित कॉरिडोर के जरिये वापस लाया. यह भारत सरकार की एक अच्छी पहल थी, जिसकी हर जगह सराहना हो रही है. इसके साथ ही केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आज देश का पहला ड्रोन स्कूल का शुभारंभ किया जाएगा.
देश में एक नई टेक्नोलॉजी को ऊंची उड़ान दी जाएगी. गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज तीन दिवसीय दौरे पर ग्वालियर आए हुए हैं. इसी कड़ी में आज देश का पहला ड्रोन स्कूल का शुभारंभ किया जाएगा.
इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सहित तमाम मंत्री गण उपस्थित रहेंगे. इसके साथ ही शाम को कांग्रेस के नेता स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की जयंती पर सीएम सहित यह बड़े नेता पुष्पांजलि अर्पित करेंगे.
इसे भी पढ़ें:
Russia-Ukraine War: यूक्रेन से लौटे छात्रों को सता रही है भविष्य की चिंता, भारत के हैं 21 हजार छात्र