जयपुर: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले राजस्थान में बीजेपी को एक बड़ी कामयाबी मिली है. हनुमान बेनीवाल की राजस्थान लोकतांत्रिक पार्टी ने बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए में शामिल होने का एलान किया है. गठबंधन के तहत अब बीजेपी राजस्थान की 24 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि एक सीट पर हनुमान बेनीवाल आरएलपी के उम्मीदवार होंगे.


बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल की उपस्थिति में गठबंधन का एलान किया.


एनडीए का हिस्सा बनने के बाद बेनीवाल ने कहा, "देश का विकास हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए हम साथ खड़े होंगे. कांग्रेस ने हमारे देश को बर्बाद किया है. अब स्थिति को सुधारने का समय है."


जावड़ेकर ने बेनीवाल के नागौर लोकसभा सीट से लड़ने की घोषणा की. यहां उनके खिलाफ कांग्रेस की ज्योति मिर्धा उम्मीदवार हैं. खिनवसार से विधायक बेनीवाल ने कहा, "मैं नागौर से लड़ूंगा और मैं देशभर में पार्टी का प्रचार करूंगा." बेनीवाल की योजना इससे पहले कांग्रेस का समर्थन करने की थी लेकिन कांग्रेस ने आरएलपी का प्रस्ताव ठुकरा दिया था.


बेनीवाल का राजस्थान में विधायक के तौर पर तीसरा कार्यकाल है. उन्होंने बीजेपी के नेताओं पर भ्रष्टाचार संबंधी बयान देने के कारण पार्टी से निलंबित होने के बाद 2013 में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था. उन्होंने पिछले साल 29 अक्टूबर को आरएलपी का गठन किया और विधानसभा चुनावों में तीन सीटें जीतीं.


यूपी: अखिलेश को बड़ा झटका, चुनाव से ऐन पहले गोरखपुर से एसपी सांसद प्रवीण निषाद बीजेपी में शामिल