Assembly Election 2019: पीएम मोदी हरियाणा तो राहुल गांधी मुंबई में आज दो-दो रैलियों को करेंगे संबोधित
महाराष्ट्र और हरियाणा में 21 अक्टूबर को वोटिंग होनी है, जिसके नतीजों का एलान 24 अक्टूबर को किया जाएगा. महाराष्ट्र में 288, तो हरियाणा में 90 सीटों पर होनी है वोटिंग.
हरियाणा/महाराष्ट्र: हरियाणा और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव के मतदान में अब एक हफ्ते से भी कम का वक्त बचा है. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेता इन राज्यों में अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा में तो, राहुल गांधी महाराष्ट्र में दो-दो रैलियों को संबोधित करेंगे.
हरियाणा में पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा के चरखी दादरी और कुरुक्षेत्र के थानेसर में एक-एक रैली को संबोधित करेंगे. गौरतलब है कि हरियाणा में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं, जहां पर 21 अक्टूबर को मतदान होना है. 24 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. बीजेपी ने हरियाणा में 75+ का लक्ष्य रखा है, तो वहीं कांग्रेस पार्टी एक बार फिर सत्ता में वापसी के लिए जोर आजमाइश कर रही है.
पीएम मोदी का कार्यक्रम पीएम मोदी की पहली रैली चरखी दादरी में दोपहर 12 बजे होगी. इस दौरान वो बीजेपी प्रत्याशी बबीता फोगाट के समर्थन में वोट मांगेंगे, जबकि वो दोपहर 2 बजे कुरुक्षेत्र के थानेसर में दिन की दूसरी रैली को संबोधित करेंगे.
महाराष्ट्र में राहुल गांधी राहुल गांधी महाराष्ट्र में आज दो रैलियों को संबोधित करने वाले हैं. यवतमाल जिले के वानी में शासकीय मैदान में वो दोपहर सवा एक बजे पहली रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद वो वर्धा जिले के आर्वी के क्रीडा स्थल में सवा तीन बजे अपनी दूसरी रैली को संबोधित करेंगे.
महाराष्ट्र में भी 21 अक्टूबर को वोटिंग होनी है, जिसके नतीजों का एलान 24 अक्टूबर को किया जाएगा. महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटें हैं.
ये भी पढ़ें:
पीएम मोदी ने अभिजीत बनर्जी को नोबेल पुरस्कार से सम्मानित होने पर दी बधाई
नोबेल विजेता अभिजीत बनर्जी का बड़ा बयान, कहा- डगमगाती स्थिति में है भारतीय अर्थव्यवस्था
हरियाणा चुनाव: विवादित बयान पर घिरे मनोहर लाल खट्टर, कांग्रेस ने बिना शर्त माफी की मांग की
जानें कौन हैं अर्थशास्त्र में भारत को दूसरा नोबेल पुरस्कार दिलाने वाले अभिजीत बनर्जी