विधानसभा चुनाव: आज पीएम मोदी, अमित शाह के अलावा सोनिया गांधी भी करेंगी रैली, यहां है पूरी Details
21 अक्टूबर को हरियाणा की 90 और महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर मतदान होने हैं. दोनों राज्यों के चुनावी परिणाम 24 अक्टूबर को आएंगे.
महाराष्ट्र/हरियाणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा और महाराष्ट्र में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. पीएम हरियाणा में दो और महाराष्ट्र की एक रैली में चुनाव प्रचार करेंगे. इधर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी भी हरियाणा में आज पहली बार वोट मांगने उतरेंगी. इस बार के विधानसभा चुनाव में सोनिया गांधी की ये पहली रैली है. इससे पहले राहुल गांधी हरियाणा में चुनाव प्रचार कर चुके हैं.
पीएम मोदी की तीन जनसभाएं पीएम मोदी हरियाणा के सोनीपत और हिसार में एक-एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद शाम में वह मुंबई के बीकेसी ग्राउंड में एक जनसभा करेंगे, जिसमें शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी मौजूद रहेंगे.
दोपहर 12.30 बजे गोहाना, सोनीपत दोपहर 2.30 बजे सेक्टर 1-4 ग्राउंड, हिसार शाम 6 बजे बीकेसी ग्राउंड, मुंबई
सोनिया गांधी की पहली रैली हरियाणा विधानसभा चुनाव का प्रचार अंजाम तक पहुंच रहा है. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी भी आज प्रचार करने हरियाणा की जनता के बीच जा रही हैं. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी हरियाणा में रैली कर चुके हैं. शनिवार को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. 21 अक्टूबर को होने जा रहे महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सोनिया गांधी की यह पहली रैली होगी. रैली दोपहर 3 बजे गवर्नमेंट कॉलेज खेल परिसर, महेंद्रगढ़ में होगी.
अमित शाह भी करेंगे प्रचार गृह मंत्री अमित शाह महाराष्ट्र में आज चार जनसभाओं में शामिल होंगे. दोपहर 12 बजे अहेरी, दोपहर 2.15 बजे राजौरा, शाम 4 बजे वनी, यवतमाल और शाम 6 बजे चनकापुर डब्ल्यूसीएल ग्राउंड, खापरखेडा थर्मल पावर स्टेशन, सावनेर में जनसभा को संबोधित करेंगे.
हरियाणा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे चुनाव प्रचार रक्षा मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता राजनाथ सिंह आज हरियाणा में तीन जनसभाएं करेंगे. वह सुबह 10.50 बजे बेरी (झज्जर), दोपहर 12.35 बजे प्रृथ्ला (फरीदाबाद) और दोपहर 2.20 बजे मालती वाटिका मोहम्मदपुर अहीर रोड तावडू (गुरुग्राम) में जनता को संबोधित करेंगे.
आपको बता दें कि 21 अक्टूबर को हरियाणा की 90 और महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर मतदान होने हैं. दोनों राज्यों के चुनावी परिणाम 24 अक्टूबर को आएंगे.
ये भी पढ़ें:
ओवैसी ने बीजेपी को बताया 'ड्रामा कंपनी', कहा- कांग्रेस कमजोर है इसलिए वह सफल है
जब पाक फाइटर जेट F-16 ने भारत की स्पाइसजेट के विमान को घेर लिया था, बाद में दूर हुआ कन्फ्यूजन
बड़ी खबरें: पीएम मोदी ने कांग्रेस को घेरा, मनमोहन बोले- कांग्रेस सावरकर के खिलाफ नहीं
अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाने की आलोचना करने वालों के बयान इतिहास में दर्ज होंगे : मोदी