ABP News पर देखें महाराष्ट्र-हरियाणा चुनाव के सबसे तेज नतीजे, जानें- कैसे और कहां देख सकते हैं LIVE Election Result
Maharashtra and Haryana Assembly Elections Result: महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे. एबीपी न्यूज़ टीवी के साथ-साथ फेसबुक, ट्विटर, एप, यू-ट्यूब और नोटिफिकेशन के जरिए हर प्लेटफॉर्म पर आप तक सबसे पहले नतीजे पहुंचाएगा.
नई दिल्ली: महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के सबसे तेज नतीजे, सबसे सटीक और सबसे पहले आप तक एबीपी न्यूज़ पहुंचाएगा. 24 अक्टूबर को सुबह 6 बजे से लगातार दिनभर एबीपी न्यूज़ की खास कवरेज होगी. इन दोनों राज्यों में बीजेपी की सरकार है और ऐसे में पूरे देश की नज़रें इस पर हैं कि क्या बीजेपी अपनी सत्ता बचा पाएगी या फिर विपक्ष बाजी पलट देगा. इन दोनों राज्यों में 21 अक्टूबर को वोटिंग हुई. एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक दोनों राज्यों में बीजेपी की सरकार बन सकती है. वहीं दोनों राज्यों से विपक्ष का सूपड़ा पूरी तरह साफ हो सकता है.
कहां-कहां देख सकते हैं नतीजे
ABP न्यूज़ टीवी की लाइव स्ट्रीमिंग भी होगी. लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट और एप Hotstar पर भी आप नतीजों की लाइव कवरेज देख सकते हैं. इसके साथ ही आप यूट्यूब पर भी एबीपी न्यूज़ की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. आप अपने एंड्राएड या आईओएस स्मार्टफोन में ABP Live का एप इंस्टॉल करके लाइव टीवी के साथ-साथ ओपिनियन पोल पर लिखी गई स्टोरी भी पढ़ सकते हैं.
वेबसाइट
हिंदी : abpnews.in अंग्रेजी- abplive.in गुजराती: abpasmita.abplive.in मराठी: abpmajha.abplive.in बंगाली: abpananda.abplive.in पंजाबी: abpsanjha.abplive.in
LIVE TV- abplive.in/live-tv
फेसबुक-
हिंदी फेसबुक : facebook.com/abpnews अंग्रेज़ी फेसबुक: facebook.com/abplive
ट्विटर
यू-ट्यूब
दोनों राज्यों के बारे में जानें
महाराष्ट्र- महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीटे हैं. यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी की अगुवाई वाले महागठबंधन अथवा 'महायुति' और कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन अथवा 'महा अघाड़ी' (मोर्चा) के बीच है. यहां सरकार बनाने के लिए कम से कम 145 विधायकों का समर्थन चाहिए. मौजूदा समय में बीजेपी और शिवसेना मिलकर गठबंधन की सरकार चला रही है. देवेंद्र फड़णवीस राज्य में मौजूदा मुख्यमंत्री हैं. कांग्रेस यहां मुख्य विपक्षी दल के रूप में है.
बीजेपी 164 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जिसमें छोटे सहयोगी दल भी हैं जो पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल पर चुनाव लड़ रहे हैं. सहयोगी शिवसेना ने 124 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. दूसरी ओर कांग्रेस ने 147 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं जबकि सहयोगी एनसीपी ने 121 सीटों पर. प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए राज ठाकरे की अगुवाई वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने 101 सीटों पर, सीपीआई ने 16, सीपीएम ने आठ, बसपा ने 262 सीटों पर अपने अपने उम्मीदवार उतारे हैं. चुनाव मैदान में कुल 1400 निर्दलीय उम्मीदवार हैं. प्रदेश में विधानसभा के लिए प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री फड़णवीस, पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता अशोक चह्वाण तथा पृथ्वीराज चह्वाण शामिल हैं. आदित्य ठाकरे पहली बार चुनाव मैदान में हैं.
2014 की बात करें तो यहां बीजेपी ने सबसे अधिक 122 सीटें जीती थी जबकि शिवसेना के खाते में 63 सीट गयी थी. कांग्रेस और एनसीपी ने क्रमश: 42 और 41 सीटों जीत दर्ज की थी.
एबीपी न्यूज़ और सी-वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी और उसके सहयोगियों को में 198-222 सीटों पर जीत हासिल हो सकती हैं. वहीं, कांग्रेस और उसके सहयोगियों को 49-75 सीटों पर जीत मिल सकती है. अन्य को 4-21 सीटें मिलने का अनुमान है.
हरियाणा
हरियाणा में कुल 90 विधानसभा सीट है. प्रदेश में मुख्य मुकाबला बीजेपी, कांग्रेस और जेजेपी के बीच है. बसपा, आप, इनेलो-शिअद गठबंधन, स्वराज भारत और लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी भी चुनाव मैदान में हैं हालांकि, इनमें से किसी भी दल ने सभी 90 सीटों पर अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं. राज्य में पार्टी नेतृत्व में बदलाव के बाद कांग्रेस को जहां वापसी करने की उम्मीद है, वहीं बीजेपी ने इस चुनाव में ‘75 पार’ यानी 75 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. इस चुनाव में विभिन्न राजनीतिक दलों के 1,169 उम्मीदवार मैदान में हैं. बीजेपी 2014 के विधानसभा चुनाव में पहली बार अपने दम पर हरियाणा में सत्ता में आई थी.
एबीपी न्यूज़-सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक हरियाणा की कुल 90 सीटों में से बीजेपी विपक्ष का सफाया करते हुए 66-74 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है. वहीं कांग्रेस के खाते में 3-12 सीटें जा सकती हैं. एग्जिट पोल के मुताबिक अन्य के खाते में 6-16 सीटें जा सकती हैं.