हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: हरियाणा में सोमवार को हुए विधानसभा चुनावों में 65.75 फीसदी वोट पड़े जो 2014 के चुनावों की तुलना में काफी कम है जब बीजेपी राज्य में सत्ता में आई थी. पुलिस ने बताया कि नूंह गांव में दो समूहों के बीच पथराव में सात लोग जख्मी हो गए और रोहतक, नारनौल और बहादुरगढ़ जिलों में मामूली घटनाएं हुईं. लेकिन उन्होंने कहा कि 90 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव सामान्यत: शांतिपूर्ण रहा. 2014 के विधानसभा चुनावों में मतदान करीब 76.54 फीसदी हुआ था जबकि इस साल लोकसभा चुनावों में दस संसदीय सीटों पर 70.36 फीसदी वोट पड़े थे. वर्तमान में राज्य विधानसभा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के 48 सदस्य हैं जबकि कांग्रेस के 17 विधायक हैं.


विधानसभा चुनाव में 1169 उम्मीदवार खड़े थे जिनमें प्रमुख हैं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला और इंडियन नेशनल लोकदल के अभय सिंह चौटाला. बीजेपी से रामबिलास शर्मा, अनिल विज, कैप्टन अभिमन्यु, ओ पी धनखड़ और कविता जैन जहां चुनाव मैदान में हैं वहीं कांग्रेस से रणदीप सिंह सुरजेवाला, किरण चौधरी, रणबीर महेन्द्र और कुलदीप बिश्नोई चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी ने टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट और तीन खिलाड़ियों बबिता फोगाट, योगेश्वर दत्त और संदीप सिंह को उम्मीदवार बनाया .


संपूर्ण स्थिति शांतिपूर्ण रही- एडीजीपी


हरियाणा के एडीजीपी (कानून-व्यवस्था) नवदीप सिंह विर्क ने ट्वीट किया, ''संपूर्ण स्थिति शांतिपूर्ण रही.'' हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि ''नूंह, रोहतक और नारनौल जिलों में झड़प की छोटी-मोटी घटनाएं हुईं. इसमें कुल 13 प्राथमिकियां दर्ज की गईं.'' उन्होंने कहा कि ''नूंह जिले में गोलीबारी की दो घटनाएं हुईं लेकिन ये चुनाव से जुड़ी हुई नहीं थीं.''


पुलिस ने बताया कि मेवात क्षेत्र के नूंह जिले के मलाका गांव में मतदान केंद्र के बाहर गांव के एक सरपंच और एक पूर्व प्रमुख के समर्थकों के बीच हुई झड़प में एक महिला सहित सात लोग जख्मी हो गए. नूंह की पुलिस अधीक्षक संगीता कालिया ने कहा कि दो स्थानीय नेताओं के बीच बहस हो गई और इसके बाद पथराव शुरू हो गया. उन्होंने कहा, ''बहरहाल, चुनाव प्रक्रिया बाधित नहीं हुई.' रोहतक और बहादुरगढ़ जिलों में बीजेपी और कांग्रेस समर्थकों के बीच मामूली लड़ाई की घटनाएं सामने आईं.


पुलिस अधिकारियों की मिलीभगत से 'फर्जी वोट' डाले गए- दुष्यंत चौटाला


खट्टर के नेतृत्व में बीजेपी ने 90 विधानसभा सीटों में से 75 पर जीत का लक्ष्य तय किया है जबकि कांग्रेस सत्ता में वापसी के लिए लड़ रही है. चौटाला परिवार में बिखराव के बाद दस महीने पहले अस्तित्व में आई जजपा चुनावों में मुख्य प्रतिद्वंद्वी के तौर पर उभरकर सामने आई है. इनेलो-शिरोमणि अकाली दल गठबंधन, आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी और स्वराज इंडिया भी चुनाव मैदान में हैं लेकिन इनमें से कोई भी 90 सीटों पर चुनाव नहीं लड़ रहा है. अधिकारियों ने बताया कि टोहाना सहित कुछ मतदान केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में खराबी आई लेकिन उन्हें तुरंत ठीक कर लिया गया और चुनाव प्रभावित नहीं हुआ. जजपा नेता दुष्यंत चौटाला ने आरोप लगाया कि जींद जिले के दुमेरखा कलां गांव के एक मतदान केंद्र पर पुलिस अधिकारियों की मिलीभगत से 'फर्जी वोट' डाले गए. कई स्थानों पर शहरी इलाकों की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से वोट पड़े.


यह भी पढ़ें-


Maharashtra Exit Poll 2019: आज महाराष्ट्र के सबसे बड़े नेता के रूप में उभरने के देवेंद्र फडणवीस के टॉप 5 फैक्टर


Poll Of Polls: हरियाणा- महाराष्ट्र में बीजेपी के सिर बंधेगा जीत का सेहरा, फडणवीस और खट्टर फिर बैठेंगे कुर्सी पर